डीएनए हिंदीः आजकल कम उम्र में ही बालों का सफेद होना और टूटना-झड़ना आम हो गया है. ऐसे में लोग बालों को कलर करने के लिए बाजार में मौजूद कई तरह के केमिकल युक्त हेयर डाई (Natural Hair Dye For White Hair) का इस्तेमाल करते हैं. जिसकी वजह से बाल और भी ज्यादा डैमेज होने लगते हैं. लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपके बाल काले तो होंगे ही, साथ ही बालों की (Natural Hair Dye) सेहत में भी सुधार होगा. इससे बाल लंबे, घने और मजबूत होंगे.
दरअसल, आप किचन में मौजूद कुछ चीजों से नेचुरल हेयर डाई (Hair Care Tips) तैयार कर सकती हैं, इसे बनाने का तरीका आज हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं. जिससे आप आसानी से बालों की बिगड़ी हालत को सुधार सकती हैं...
इस तरह घर पर ही नेचुरल हेयर डाई करें तैयार
सामग्री
- अनार के छिलके 5 से 6
- एक छोटा पाउच ब्रू कॉफी
- एक चम्मच कत्था पाउडर
- एक चम्मच आंवला पाउडर
- मेहंदी पाउडर 5 बड़े चम्मच
- एक गिलास पानी
जानिए बनाने की विधि
इस नेचुरल हेयर डाई को बनाने के लिए आपको लोहे की कड़ाही चाहिए. सबसे पहले कड़ाही को गैस पर चढ़ाकर उसमें एक गिलास पानी डालें. इसके बाद 15 मिनट तक इसमें अनार के छिलके, कत्था पाउडर, आंवला पाउडर, ब्रू कॉफी डालकर कम आंच पर अच्छे से पका लें.
यह भी पढ़ें - White Hair Care Tips: सफेद बालों को Black कर देंगी रसोई में रखीं ये 3 चीजें, क्या आपने की ट्राई?
इसके बाद गैस बंद कर दें और इस मिश्रण को पूरी रात ढ़ककर रख दें. अगली सुबह मिश्रण को छन्नी के सहारे छान लें फिर एक बाउल में और लोहे वाली कड़ाही में हीना पाउडर 5 चम्मच डालकर ऊपर से मिश्रण को मिला दें.
तैयार मिश्रण को 6 घंटे के लिए कड़ाही में रहने दें, इसके बाद अपने बालों में अप्लाई करें. इस डाई को कम से कम 2 घंटे लगाकर रखना है तभी इसका असर होगा.
(Disclaier: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
सफेद बाल चुटकियों में होंगे काले, बस लगाएं किचन में मौजूद इन चीजों से बना नेचुरल हेयर डाई