डीएनए हिंदी: गर्मियों का मौसम शुरू होते ही मच्छरों (Mosquito) का आतंक बढ़ जाता है. ऐसे में लोग मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए बाजार से कॉइल, मच्छर बत्ती और अलग-अलग तरह (Mosquito Repellent Plants) के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ये चीजें सेहत को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाती हैं और इससे मच्छर भी नहीं दूर होते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में (Mosquito Killer) बताने वाले हैं, जिसके प्रभाव से घर के आसपास एक भी मच्छर भटकते नजर नहीं आएंगे.
ऐसे में आप मच्छर भगाने के लिए नेचर का (Mosquito Killer Plants) सहारा ले सकते हैं, तो आइए जानते हैं इन 5 खूबसूरत पौधे के बारे में जो न सिर्फ मच्छरों को आने से रोकेंगे बल्कि आपके घर (Mosquito Repellent) की खूबसूरती भी बढ़ाएंगे.
लेमनग्रास (Lemongrass Plant)
लेमनग्रास पौधे की अम्लीय गंद बहुत ही अच्छी लगती है लेकिन इसकी गंध मच्छरों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है. इसलिए इस पौधे की गंध सूंघते ही मच्छर परेशान और बेचैन हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप अपने घर के बालकनी में पौधा लगाते हैं तो मच्छरों का आना कम हो जाएगा.
यह भी पढ़ें - Gardening Tips: घर के पौधों पर लग रहे हैं कीड़े या मुरझा रहे हैं फूल, ये आसान गार्डनिंग टिप्स आ सकते हैं आपके काम
पुदीना (Mint Plant)
पुदीना मच्छरों को भगाने के लिए किसी दवा से कम नहीं है. ऐसे में इससे मच्छर अपने आप ही दूर हो जाएंगे. इसके अलावा पुदीने का तेल या मिनट एक्सट्रैक्ट किसी भी अन्य कीटनाशक जितना प्रभावी माना जाता है, जो मच्छर भगाने में भी बहुत उपयोगी सिद्ध होता है.
रोजमेरी (Rosemary Plant)
इसके अलावा आप अपने घर में रोजमेरी का पौधा भी लगा सकते हैं. क्योंकि यह एक नेचुरल मॉस्किटो रेपेलेंट्स माना जाता है और इसके नीले फूल देखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं. इसकी खुशबू मच्छरों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है.
यह भी पढ़ें - मुरझाया हुआ तुलसी का पौधा, इन आसान टिप्स को अपनाने पर हो जाएगा हरा-भरा
लैवंडर (Lavender Plant)
लैवंडर का पौधा देखने में बहुत खूबसूरत लगता है और इसकी खुशबू भी काफी अच्छी होती है, जिससे पूरा घर महकता रहता है. लेकिन इसकी ये खुशबू मच्छरों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है और मच्छर इस खुशबू से दूर रहते हैं.
सिट्रनेला (Mosquito Repellent Plants)
इन सभी के अलावा मच्छरों से बचने के लिए आफ सिट्रनेला के पौधे लगा सकते हैं. क्योंकि इसकी खुशबू मच्छर को घर में आने से रोकती है. बता दें कि इस पौधे का इस्तेमाल मॉस्किटो रेपलेंट क्रीम बनाने के लिए किया जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Gardening Tips: मच्छरों के आतंक ने जीना कर दिया है मुश्किल? घर में लगाएं ये 5 Mosquito Repellent Plant, सुगंध से ही नहीं फटकेंगे आसपास