डीएनए हिंदीः मुंह के छाले बहुत ही आम समस्या है और ज्यादातर मामलों में छालों के लिए ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं होती. हालांकि, इसकी वजह से दर्द और अन्य तरह (Mouth Ulcer) की परेशानी हो सकती है. ये छाले मसूड़ों, जीभ, भीतरी गालों, होंठों या तालू के कोमल टिशू की परत में होते हैं और ऐसी स्थिति में व्यक्ति कुछ भी चीजें खा नहीं सकता है. ऐसे में लोग तरल पदार्थ का सेवन ज्यादा करते हैं. बता दें कि बार-बार छाले निकलने के पीछे का कारण पेट का सही न होना या पानी कम पीना हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसा आसान घरेलू उपाय बता (Mouth Ulcer Remedy) रहे हैं, जिससे आपको बार-बार निकल आ रहे (Best Home Remedies For Mouth Ulcers) छालों की समस्या से निजात मिलेगा. आइए जानते हैं, इस खास उपाय के बारे में...
छालों पर पीसकर लगाएं हरड़
बता दें कि छोटी हरड़ को बारीक पीसकर छालों पर लगाने से मुंह या जीभ के छालों से छुटकारा मिलता है. अगर छाले किसी भी दवा से ठीक नहीं हो रहे हो, इस खास उपाय को एक बार जरूर अपनाएं. इस दवा को लगाने से निश्चित रूप से छाले ठीक हो जाएंगे. इसके लिए हरड़ का पाउडर छालों पर दिन में तीन से चार बार जरूर लगाएं.
बच्चों के लिए ये नुस्खा आएगा काम
अगर बच्चों के मुंह में छाले हो जाएं तो मिश्री को बारीक पीसकर उसमें थोड़ा-सा कपूर मिलाकर मुंह के छालों पर लगाएं और इस चूर्ण में मिश्री 9 ग्राम और 1 ग्राम कपूर होना जरूरी है. इससे बच्चों को छाले आराम मिलता है. इसके अलावा अगर मुंह में बार-बार छाले हों तो टमाटर का सेवन ज्यादा करना चाहिए. इससे छालों की समस्या से निजात मिलेगा.
इन बातों का रखें खास ध्यान
- ज्यादा मिर्च मसालेदार भोजन न करने से बचें.
- रात के भोजन के बाद एक छोटी हरड़ चूसें.
- रोज तुलसी की पत्तियां सुबह और शाम चबाकर दो घूंट पानी पिएं.
- दो ग्राम भुना हुआ सुहागा बारीक चूर्ण 15 ग्राम ग्लिसरीन में मिलाकर मुंह एवं जीभ के छालों पर लगाएं.
- पेट रखें हमेशा साफ
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मुंह के छालों से मिनटों में मिलेगा आराम, आजमाकर देखें ये आसान घरेलू नुस्खा