डीएनए हिंदी: माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्य बच्चे के जन्म से पहले ही उसका नाम खोजना शुरू कर देता हैं. क्योंकि, हर कोई चाहता है कि अपने नन्हें मेहमान को कोई ऐसा नाम दें जो यूनिक हो और जिसका कोई अर्थ हो (Baby Name With Meaning). ऐसा इसलिए की आप अपने बच्चे का जो नाम रखते हैं, उस नाम का प्रभाव सीधा आपके बेटे या बेटी के जीवन पर पड़ता है.
ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे नामों के बारे में बता रहा हैं जो बेहद ही प्रभावशाली हैं और ये नाम वेदों और पुराणों से लिया गया है. अगर आप अपने बच्चे के लिए वेदों या पुराणों (Vedic Names For Baby) से जुड़े हुए नाम ढूंढ रहे हैं तो ये लिस्ट जरूर देखें.
हिंदू लड़कों के ये हैं बेहद यूनिक नाम (Vedic Baby Boy Names)
भविन- विजेता या अस्तित्व में रहने वाला
दर्शित- सम्मान पाने वाला
देवांश- देवों का अंश
दिविज- स्वर्ग में जन्मा
इवान- ईश्वर द्वारा दिया गया
विहान- यानी सुबह
यक्षित- हमेशा के लिए रहने वाला
युवान- भगवान शिव
जिविन- जीवन देने वाला
यह भी पढे़ं: अपने नन्हें बच्चे के लिए ढूंढ रहे हैं कोई मॉडर्न, ट्रेंडी और मीनिंगफुल नाम तो ये देखें लिस्ट
इसके अलावा चुन सकते हैं ये नाम
इसके अलावा आप अपने बेटे का नाम वरेण्यम, वेद, भविन, जीत, दर्शित, अमन या आरव रख सकते हैं. ये नाम लोगों को खूब पसंद आते हैं.
हिंदू लड़कियों के ये हैं बेहद यूनिक नाम (Vedic Baby Girls Names)
आरना- लक्ष्मी
अदिरा- मजबूत
अहाना- सूर्य की पहली किरण
चार्वी- खूबसूरत
दीया- दीप
इला- धरती
इवा- जीवित
कश्वी- चमक
महिका- ओस की खास बूंदें
मिराया- भगवान कृष्ण को समर्पित
यह भी पढे़ं-चालीसा में हैं कुछ ऐसे नाम जो आपके बच्चे को करते हैं सूट, यहां है लिस्ट
इसके अलावा चुन सकते हैं ये नाम
इसके अलावा आप अपनी प्यारी सी बेटी के लिए वेदों से लिए गए ये नाम भी चुन सकती हैं- वर्णनिका, मिराया, दिशा, काजल, आरवी, यशवि, आकृति, भुविका, ऋधिका, काव्या
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
वेद-पुराणों में छुपे हैं ये ट्रेंडिंग नेम्स, बेबी का नाम सुनकर लोग कह उठेंगे, काश- हमने रखा होता ये अपने बच्चे का नाम