डीएनए हिंदी: घर को सुंदर बनाने के लिए और घर का वातावरण अच्छा करने के लिए आजकल बहुत से लोग घर के आंगन और बालकनी में गार्डनिंग (Gardening Tips) करते हैं. हालांकि गार्डनिंग (Home Gardening) के लिए आपको सही जानकारी होना बहुत जरूरी है. अगर आपको इसके बारे में सही जानकारी नहीं होगी तो पौधे मुरझाने लगेंगे. ऐसे में वातावरण शुद्ध होने के बजाय दूषित हो जाएगा. यह घर की सुंदरता को बढ़ाने की जगह कम करेंगे. ऐसे में आपको गार्डनिंग (Gardening Tips) की सही जानकारी होनी चाहिए. तो चलिए आज हम आपको गार्डनिंग की टिप्स (Best Gardening Tips) के बारे में बताते हैं. 

चावल का पानी
आपको खाद के रूप में चावल के पानी का इस्तेमाल करना चाहिए. चावल का पानी पौधों के लिए बहुत ही लाभकारी होता है. यह पौधों को बढ़ाने में मदद करता है. चावल के पानी में लैक्टो बेसिलि नामक जीवाणु पाए जाते हैं जो पौधे की जड़ों को मजबूत करते हैं. यह पौधों में लगने वाले कीड़ों को भी खत्म करता है.

मिट्टी का भी रखें ध्यान
पौधे लगाने के लिए हमेशा अच्छी और उर्वरक मिट्टी का इस्तेमाल करना चाहिए. पौधे के लिए गमले की मिट्टी ज्यादा टाइट या कड़ी नहीं होनी चाहिए. पौधे लगाने से पहले मिट्टी को अच्छे से कूट लेना चाहिए. अच्छी और उर्वरक मिट्टी में पौधे अच्छे से बढ़ जाते हैं.

यह भी पढ़ें- फिटकरी से निखरेगा आपका चेहरा, यूज करने का तरीका जान लें

जरूरत से ज्यादा पानी न डालें
सभी पौधों को उनकी क्षमता के अनुसार पानी दिया जाना चाहिए. कई पौधों की पानी की क्षमता कम होती है ऐसे में अगर आप इन पौधों में ज्यादा पानी डालेंगे तो इनकी जड़े गल जाएंगी और पौधे खराब हो जाएंगे. आपको पौदे खरीदते समय इनमें पानी डालने के बारे में पूछ लेना चाहिए. 

प्याज का छिलके का इस्तेमाल
प्याज के छिलके में पोटेशियम युक्त उर्वरक होते हैं इसका इस्तेमाल आपको पौधे में कीटनाशक की तरह करना चाहिए. यदि आप पौधे के गमले में हफ्ते में दो-तीन बार प्याज के छिलके डालते हैं तो यह पौधे के लिए बहुत ही अच्छा होता है. 

उचित दूरी पर रखें पौधे
पौधे ज्यााद नजदीक नहीं लगाने चाहिए. ऐसे में पौधे सही से बढ़ नहीं पाते हैं. आपको कभी भी एक ही गमले में ज्यादा पौधे नहीं लगाने चाहिए और इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि पौधों के बीच उचित दूरी रहे. इन सभी उपाय का पालन करने से आपके घर का गार्डन एकदम हरा भरा रहेगा.

यह भी पढ़ें- पूरे दिन होती रहती है खुजली, नीम-तुलसी के साथ अपनाएं ये घरेलू उपाय

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
best gardening tips tricks for growing plants flower Home waste compost rice water
Short Title
आपको भी है गार्डनिंग शौक, इन बेसिक ट्रिक्स से गार्डन को बनाएं हरा-भरा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gardening Tips And Tricks
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

Gardening Tips And Tricks: आपको भी है गार्डनिंग शौक, इन बेसिक ट्रिक्स से गार्डन को बनाएं हरा-भरा