डीएनए हिंदी: आजकल लोग घर की बालकनी, आंगन या अन्य जगहों पर फूल और पौधे लगाना पसंद करते हैं (Home Gardening). इससे घर की खूबसूरती तो बढ़ती ही है साथ ही आसपास का वातावरण भी शुद्ध रहता है. लगभग सभी पौधे मिट्टी में उगते हैं. ऐसे में कुछ लोग घर में पौधा लगाना तो चाहते हैं, पर मिट्टी से घर गंदा न हो इसलिए थोड़ा इससे कतराते भी हैं(Gardening Tips). अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे प्लांट्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनके लिए मिट्टी की जरूरत नहीं पड़ती है (Plants Place Without Soil). ऐसे में इन पौधों को आप आसानी से अपने घर पर लगा सकते हैं. ये पौधे देखने में भी बेहद खूबसूरत लगते हैं.
फिलोडेंड्रोन (Philodendron Plants)
फिलोडेंड्रोन अपनी खूबसूरती और हार्ट शेप्ड पत्तियों के लिए जाना जाता है. यह पौधा कम और तेज रोशनी दोनों को सहन कर लेता है. इसलिए इसकी देखभाल की आवश्यकता कम होती है. फिलोडेंड्रोन एक गमले में उगाया जाता है जो कि मिट्टी के बिना भी पनप सकता है.
यह भी पढ़ें - घर के पौधों पर लग रहे हैं कीड़े या मुरझा रहे हैं फूल, ये आसान गार्डनिंग टिप्स आ सकते हैं आपके काम
एयरप्लांट्स (Air Plants)
एयरप्लांट्स एक लो मेंटेनेंस प्लांट है जो मिट्टी की जगह हवा में उगते हैं. एयरप्लांट्स की 650 से अधिक किस्में मौजूद हैं. इसकी पत्तियां एक रोसेट के रूप में विकसित होती हैं, जो हवा से ही पानी और पोषक तत्वों को इकट्ठा करती हैं. आप इन्हें सजावटी कांच के जार या बर्तनों में आसानी से उगा सकते हैं. यह प्लांट देखने में बेहद ही खूबसूरत नजर आते हैं.
यह भी पढ़ें - रुक गया है पौधों का ग्रोथ तो जरूर आजमाएं ये गार्डनिंग टिप्स, दिखने लगेगा असर
एरोहेड प्लांट (Arrowhead Plant)
इस प्लांट को घर के किसी भी हिस्से में आसानी से रखा जा सकता है. आप इन्हें आसानी से पानी में उगा सकती हैं. इसके हरे पत्ते किसी फूलदान या पारदर्शी जार में देखने में बेहद ही खूबसूरत लगते हैं.
स्पैनिश मॉस (Spanish Moss Plant)
यह पौधा ग्रे और ग्रीन कलर का होता है. इन पौधों की खासियत यह होती है कि ये वातावरण से पोषक तत्व प्राप्त करते हैं. जिसके कारण इन्हें घर में लगाने के लिए मिट्टी की जरूरत नहीं पड़ती है. लेकिन इन्हें बढ़ने के लिए इनडायरेक्ट सनलाइट और अधिक ह्यूमिडिटी की जरूरत होती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मिट्टी के बिना ही उगाए जा सकते हैं ये प्लांट्स, बढ़ा देंगे घर की खूबसूरती