डीएनए हिंदी: टमाटर एक ऐसी सब्जी है जिसका इस्तेमाल ज्यादातर व्यंजनों में किया जाता है. इससे खाने का स्वाद भी बढ़ता है और ये सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित होता है, लेकिन कई बार बाजार से आप जो टमाटर खरीदकर घर लाते हैं उसमें केमिकल होता है, जो आपकी सेहत को नुकसान पहुंचाता है. ऐसे में अगर टमाटर खाना आपको पसंद है तो आप इसे घर पर भी उगा सकते हैं. आज हम आपको यहां एक आसान तरीका बताएंगे, जिसकी मदद से आप घर पर ही प्लास्टिक की बोतल में टमाटर उगा सकते हैं.
प्लास्टिक की बोतल
प्लास्टिक की बोतल में टमाटर उगाने के लिए सबसे पहले घर में बेकार पड़ी एक प्लास्टिक की बोतल लें और इसका निचला हिस्सा काट दें. इसके बाद बोतल को धागे से लटकाने के लिए इसमें दो छेद बना लें और धागों को छेद में डालकर गांठ बनाएं.
यह भी पढ़ें - Gardening Tips: टेरेस गार्डन में आसानी से उगाएं टमाटर, उम्मीद से ज्यादा होगी पैदावार, ऐसे करें देखभाल
ऐसे तैयार करें पौधे के लिए मिट्टी
टमाटर के पौधों के लिए मिट्टी घर पर ही तैयार कर सकते हैं. इसके लिए 50% गोबर की खाद वर्मी कंपोस्ट और 50% गार्डन की मिट्टी लें और इसे अच्छे तरीके से मिला लें. इसके बाद इस मिट्टी को बोतल में ऊपर के हिस्से में 1 इंच का गैप छोड़कर भर लें.
20 से 25 दिन का लें पौधा
बोतल में टमाटर का पौधा लगाने के लिए कम से कम 20 से 25 दिन का पौधा लें और पौधे की नीचे की पत्तियां हटा दें. इसके बाद एक कपड़ा लें और उसके बीच में छेद बना लें. फिर इस कपड़े को साइड से काट लें और पौधे की जड़ पर कटा हुआ कपड़ा अच्छे से बिठा दें. इसके अलावा पौधे को प्लास्टिक की बोतल में नीचे की तरफ से लगाएं.
यह भी पढ़ें - मुरझाया हुआ तुलसी का पौधा, इन आसान टिप्स को अपनाने पर हो जाएगा हरा-भरा
सीधी धूप से बचा कर रखें
इसके अलावा पौधे को लगाने के और पानी देने के बाद 2 से 3 दिन तक इन्हें सीधी धूप से बचा कर रखें. इसके बाद आप इसे धूप में रखें.
मिट्टी सूखने से पहले दें पौधों को पानी
इसके अलावा ध्यान रखें कि जब मिट्टी सूखने लगे तभी पौधों में पानी डालें और हर 10 से 12 दिन में इसमें वर्मी कंपोस्ट या गोबर की खाद मिला दें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
घर पर ऐसे उगाएं प्लास्टिक की बोतल में टमाटर, उम्मीद से ज्यादा होगी पैदावार, जानें तरीका