जन्माष्टमी या गणेश चतुर्थी किसी भी हिंदू त्योहार पर परंपरागत परिधान पहने जाते हैं. त्योहारों पर लाल, पीला, नारंगी, हरा और नीला जैसे परिधानों के साथ कुछ नए रंगों को भी आप जोड़ें ताकि आपका लुक और स्टाइल औरों से अलग नजर आए.

जन्माष्टमी पर आप एथनिक वियर या फ्यूजन फैशनेबल चीजों को मिक्स एंड मैच कर भी पहन सकती हैं. अगर आप जन्माष्टमी के लिए सही पहनावा खरीदने की योजना बना रही हैं तो कुछ आपके लिए किआसा के कई ड्रेसेज त्योहार को खास बना देंगे.

अनारकली सूट है एवरग्रीन

जन्माष्टमी पर एथनिक लुक के लिए पहनें ये सूट

किसी भी त्योहार पर अगर आप एथनिक लुक चाहती हैं तो अनारकली सूट से बेहत कोई और ऑप्शन नहीं हो सकता है. ग्रीन, ब्लू, यलो और रेड कलर के अनारकली सूट त्योहारों पर खूब जचते हैं. किआसा के एथनिक वियर में आपको हर साइज में एक से बढ़कर एक सूट मिल सकते हैं.

चंदेरी सिल्क के कुर्ते भी देंगे स्टाइलिश लुक

परंपरागत परिधान

किआसा के एमडी ओम प्रकाश कहते हैं कि त्योहारों में परंपरागत परिधान ही बेस्ट होते हैं. और चंदेरी सिल्क जैसे कुर्ते ऐसे हैं जो हर ओकेजन पर पहने जा सकते हैं. 

लहंगा-चोली और शरारा

बांधनी प्रिंट सूट डिजाइन

अगर आप जन्माष्टमी पर लहंगा चोली या शरारा पहनना चाहती हैं तो ये भी इस ओकेजन के लिए बेस्ट हो सकता हैं.

बच्चियों के लिए भी है परफेक्ट कलेक्शन

बांधनी प्रिंट सूट डिजाइन

अगर बेटी को राधा बनाना है या उसे ट्रेडिशनल लुक देना है तो उनके लिए भी ढेरो ऑप्शन हैं. लहंगा-चोली, शरारा, कुर्ता सेट आदि. ये सब बच्चों को कंफर्टेबल भी होंगे और त्योहार को खास रंग भी देंगे.

 

Url Title
best for ethnic look on Janmashtami Kiaasa dresses for all occasions know from Om Prakash
Short Title
जन्माष्टमी पर एथनिक लुक चाहिए तो इन ड्रैसेज को पहने
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जन्माष्टमी पर एथनिक लुक के लिए पहनें ये सूट
Caption

जन्माष्टमी पर एथनिक लुक के लिए पहनें ये सूट

Date updated
Date published
Home Title

जन्माष्टमी पर एथनिक लुक चाहिए तो इन ड्रैसेज को पहने, मुड़-मुड़ कर देखते रहेंगे लोग

Word Count
253
Author Type
Author