आजकल की लाइफस्टाइल, खानपान और धूल मिट्टी व प्रदूषण के कारण स्किन (Skin Problem) काफी ड्राई और डल दिखाई देने लगती है, जिसे दूर करने के लिए लोग कई तरह के घरेलू और आयुर्वेदिक (Skin Care) नुस्खे अपनाते हैं. हालांकि चेहरे की देखभाल में डेड स्किन (Dead Skin) को हटाना और त्वचा को ग्लोइंग बनाए रखना एक बड़ा स्टेप है. आज हम आपको चेहरे से डेड स्किन को (How To Remove Dead Skin) हटाने का एक आसान और कारगर घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं. इसके लिए आपको ये खास चीज नारियल (Coconut Oil) के तेल में मिलाकर चेहरे (Skin Care Tips) पर लगाना होगा...
नारियल तेल के साथ हल्दी मिलाएं
- 1 बड़ा चम्मच नारियल तेल
- आधा छोटा चम्मच हल्दी
यह भी पढ़ें: स्किन के काले धब्बों और जिद्दी झाइयां को दूर करेंगे नीम के पत्ते, ऐसे करें इस्तेमाल
सामग्री
विधि
इसके लिए नारियल के तेल में हल्दी मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा साफ करें. बता दें कि हल्दी में एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा को चमकदार और स्वस्थ बनाने में मदद कर सकते हैं. इतना ही नहीं यह मास्क डेड स्किन को हटाने के साथ-साथ चेहरे की रंगत निखारने का काम करते हैं.
इन चीजों का भी कर सकते हैं इस्तेमला
चेहरे से डेड स्किन हटाने और त्वचा पर निखार लाने के लिए आप नारियल के तेल के साथ नींबू, नारियल तेल और कॉफी, नारियल तेल और बारीक चीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन मिश्रण को हल्के हाथों से चेहरे पर गोलाकार मुद्रा में मसाज करें. इससे आपको फायदा नजर आएगा.
इन बातों का रखें ध्यान
- इन नुस्खों का हफ्ते में 1-2 बार ही इस्तेमाल करें.
- हर नुस्खे से पहले त्वचा पर पैच टेस्ट जरूर करें.
- त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Dead skin remover
नारियल तेल में मिलाकर चेहरे पर लगाएं ये खास चीज, हट जाएगी Dead Skin