डीएनए हिंदी: हमें लगता है कि बीयर (Beer) सिर्फ पी जाती है लेकिन आपको बता दें कि बीयर से बाल (Beer Benefits for hair growth and shine) भी धोएं जाते हैं, बीयर बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है.आपको सुनकर आश्चर्य हो रहा होगा है ना. कौन नहीं चाहता कि उसके बाल शाइनी और मजबूत-लंबे और घने हो, इसलिए लड़कियां बालों में काफी कुछ इस्तेमाल करती हैं. बीयर के इस्तेमाल (Beer for Hair) से बालों की ग्रोथ बहुत अच्छी होती है. हम आपको बताते हैं कि बीयर का इस्तेमाल कैसे करें और कौन सी बीयर का चुनाव करें

शैंपू की तरह यूज करें (How to use beer for hair)

बीयर विटामिन बी (Vitamin B) से भरपूर है इसलिए यह आपके बालों को मजबूत और चमकदार बनाए रखने में मदद करता है. माल्ट (malt) और हॉप्स (hops) बीयर में पाया जाने वाला प्रोटीन आपके क्षतिग्रस्त बालों को ठीक करने में मदद करता है. इसके साथ ही सुक्रोज और माल्टोज शर्करा बालों के क्यूटिकल्स को मजबूत करने और उन्हें चमकदार बनाने का काम करते हैं. बीयर से बालों की वॉल्यूम बढ़ती है.

यह भी पढ़ें- गर्दन में अगर गांठ दिख रही है तो हो जाएं सावधान, चेक करें लक्षण और करें इलाज

Use Beer like shampoo 

बीयर का इस्तेमाल कई लोग शैंपू बनाने में करते हैं. आपने देखा होगा बाजार में कई तरह के बीयर के शैंपू मिलते हैं. दरअसल,डी-कार्बोनेटेड कंडीशनर के रूप में बीयर का इस्तेमाल किया जाता है. यह क्षतिग्रस्त बालों की मरम्मत करने और बालों को घना बनाने में मदद करते हैं. कहा जाता है कि बीयर बनाने में इस्तेमाल होने वाले हॉप्स में सिलिका होता है जो बाल की ग्रोथ और शाइन के लिए जिम्मेदार हैं.

यह भी पढ़ें- यौन समस्याओं के लिए रामबाण है मेथी, जानिए डायबिटीज में कैसे मददगार है 

बीयर में जिंक, फोलेट, बायोटिन, कैल्शियम और विटामिन डी जैसे पोषक तत्व हैं. इन तत्वों की वजह से बालों का झड़ना कम होता है.स्किन स्पेशलिस्ट कहते हैं कि बीयर को आप शैंपू की तरह यूज करें लेकिन उसके बाद कंडीशनर का प्रयोग न करें.

जिस बीयर में एल्कोहल की मात्रा कम होती है उसे ही यूज करना चाहिए, वरना उसके ड्राइ तत्व आपके बाल खराब कर देंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
beer use for Shiny and smooth hair hair care tips beer shampoo how to use
Short Title
अब सिर्फ Glass में ही नहीं बालों में भी डाल सकते हैं बीयर, शाइन करेंगे बाल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Beer good for hair
Date updated
Date published
Home Title

Beer For Shiny Hair: अब सिर्फ Glass में ही नहीं बालों में भी डाल सकते हैं बीयर, ऐसे करें यूज