डीएनए हिंदी: हर महिला चाहती है कि उसके बाल लंबे हों. साथ ही महिलाएं अपनी त्वचा को लेकर बहुत संवेदनशील होती हैं. इसके लिए वे ब्यूटी पार्लर के अलावा भी तरह-तरह के महंगे कॉस्मेटिक का इस्तेमाल करती हैं. आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आपको ब्यूटी पार्लर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. साथ ही आपकी जेब पर भी इसका बहुत मामूली सा ही असर पड़ेगा.
हम बात कर रहे हैं अंडे की. जी हां, अंडा आपके बालों और त्वचा को स्वस्थ रखने में काफी मदद करता है. इसमें त्वचा और बालों के लिए सभी तरह के जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं जिनसे त्वचा मुलायम, स्वस्थ, चमकदार होती है साथ ही यह बालों की भी प्राकृतिक रूप से कंडीशनिंग कर उनमें नई जान डाल देता है. आइए जानते हैं आप अपनी त्वचा और बालों के लिए अंडे का इस्तेमाल किस तरह कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Face Beauty Tips: चेहरे पर चाहती हैं जबरदस्त निखार? किचन में रखी इस चीज से पूरा होगा ख्वाब!
तैलीय त्वचा के लिए
ऑयली स्किन वाली महिलाएं अंडे के सफेद भाग में दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाकर इसे फेस पैक की तरह लगा सकती हैं. जब यह अच्छी तरह से सूख जाए तब हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें. ऐसा करने से चेहरे पर ग्लो बढ़ेगा. साथ ही तैलीय त्वचा की समस्या भी खत्म होगी.
बालों के लिए
यह बात तो हम सभी जानते हैं कि अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है जो बालों को मजबूती देने के साथ-साथ बाल झड़ने की समस्या को भी दूर करता है. इसके लिए एक अंडे और एक केले को मिक्स करके अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह लगा लें. जब यह पूरी तरह सूख जाए तब बालों को शैंपू से धो लें. ऐसा करने के बाद बालों की चमक देखने लायक होगी.
ये भी पढ़ें- Summer Tips: गर्मियों में आपकी आंखों में भी होती है जलन? ये घरेलू टिप्स देंगे राहत
झुर्रियां भी करता है कम
इसके अलावा चेहरे की झुर्रियों को दूर करने के लिए भी अंडा काफी मददगार साबित हो सकता है. इसके लिए एक अंडे में घिसी हुई गाजर डालें और साथ में एक चम्मच एलोवेरा जेल डालकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को चेहरे और आंखों के आस-पास के उन हिस्सों पर अच्छे से लगाएं जहां झुर्रियां दिखाई दे रही हैं. इसे सूखने तक लगे रहने दें. इसके बाद सादे पानी से चेहरे को धो लें.
(यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.)
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Hair and Skin Care Tips: ऐसे करें अंडे का इस्तेमाल, चमक जाएगी स्किन मजबूत होंगे बाल