Basant Panchami 2024 Wishes: कल यानी 14 फरवरी को बसंत पंचमी (Basant Panchami 2024) का त्योहार मनाया जाएगा. बसंत पंचमी का पर्व बहुत ही खास होता है. यह त्योहार मां सरस्वती को समर्पित है. बसंत पंचमी हिंदू कैलेंडर के मुताबिक माघ महीने की शुक्ल पक्ष पंचमी को मनाया जाता है. बसंत पंचमी (Basant Panchami) से बसंत ऋतु की शुरुआत होती है. कल बसंत ऋतु के खास मौके पर आप अपने करीबियों को इन मैसेज (Basant Panchami 2024 Wishes In Hindi) को भेज बधाई दे सकते हैं.
इन मैसेज से विश करें बसंत पंचमी का पर्व (Basant Panchami 2024 Wishes In Hindi)
मां सरस्वती का बसंत है त्योहार
आपके जीवन में आए सदा बहार
सरस्वती हर पल विराजे आपके द्वार
Happy Basant Panchami 2024
पीले-पीले सरसों के फूल, पीले उड़े पतंग
रंग बरसे पीला और छाए सरसों की उमंग
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग
Happy Basant Panchami 2024
मां सरस्वती का बसंत है त्योहार
आपके जीवन में आए सदा बहार
सरस्वती हर पल विराजे आपके द्वार
पूरे परिवार का हो उद्धार
Happy Basant Panchami 2024
मन में हरियाली सी आई
फूलों ने जब गंध उड़ाई
भागी ठंडी देर सवेर
अब ऋतू बसंत है आई
Happy Basant Panchami 2024
Basant Panchami के दिन घर पर बनाएं ये 5 Traditional Dishes, दोगुना होगा मजा
लेकर मौसम की बहार
आया बसंत ऋतू का त्योहार
आओ हम सब मिलके मनाएं
दिल में भर के उमंग और प्यार,
Happy Basant Panchami 2024
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्योहार,
जीवन में खुशियां लाएगा अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार
Happy Basant Panchami 2024
हे शारदे मां, अज्ञानता के सागर से हमे तार दे मां
विद्या का हमको अधिकार दे मां
उजालों से हमारा संसार भर दे मां
Happy Basant Panchami 2024
मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
Happy Basant Panchami 2024
उमंग दिल में और आंखों में है प्यार
खुशियां लेकर आया बसंत का त्योहार
Happy Basant Panchami 2024
जीवन का यह बसंत, आपको खुशियां दे अनंत
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग
Happy Basant Panchami 2024
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
बसंत पंचमी पर अपनों को शुभकामना देकर खास मनाएं त्योहार, यहां से भेजें विशेज