डीएनए हिंदी: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week 2023) का आज आखिरी दिन है. 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2023) के साथ ही आशिकों के प्यार भरे इस हफ्ते का अंत हो जाएगा. वैलेंटाइन वीक (Valentine Week 2023) में 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक प्रेमियों ने इश्क के प्यार भरे दिन मनाएं. अब वैलेंटाइन वीक (Valentine Week 2023) तो खत्म हो गया है लेकिन अब एंटी वैलेंटाइन वीक (Anti Valentine Week 2023) की शुरूआत हो जाएगी. इस वीक में स्लैप डे से लेकर ब्रेकअप डे तक मनाया जाएगा. इन्हीं दिनों की वजह से इसे एंटी वैलेंटाइन वीक (Anti Valentine Week 2023) कहते हैं. अगर आप अपने वैलेंटाइन के प्यार की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं तो एंटी वैलेंटाइन वीक मनाने की तैयारी कर लें. तो चलिए जानते हैं कि इस एंटी वैलेंटाइन वीक (Anti Valentine Week 2023) में कब कौन सा दिन मनाया जाएगा. 

15 फरवरी, स्लैप डे (Slap Day)
अगर किसी के पार्टनर ने उसके साथ धोखा किया है तो वह स्लैप डे पर अपने पार्टनर को मूव ऑन के लिए स्लैप कर सकता है. आप एक थप्पड़ से अपने रिलेशनशिप पर ब्रेक लगा सकते हैं. आप अपनी फिलिंग को स्लैप कर पार्टनर को दिल से बाहर निकाल सकते हैं. 

16 फरवरी, किक डे (Kick Day)
अगर कोई अपने रिलेशनशिप से परेशान है तो इस दिन वह अपने पास्ट को लात मारकर नए जीवन की शुरूआत कर सकता है. 

यह भी पढ़ें - Google Doodle: आज Valentines Day पर गूगल का स्पेशल है डूडल, पानी की बूंदों के बीच प्यार का दिया संदेश

17 फरवरी, परफ्यूम डे (Perfume Day)
एंटी वैलेंटाइन वीक में तीसरे दिन परफ्यूम डे मनाया जाता है. कहा जाता है कि इस दिन परफ्यूम की महक से रिलेशनशिप के दर्द को कम किया जाता है.

18 फरवरी, फलर्टिंग डे (Flirting Day)
अगर आप सिंगल है या अपने ब्रेकअप के दिन से निकलना चाहते हैं तो इस दिन आप हल्का सा फ्लर्ट कर सकते हैं. नए लोगों के साथ आप थोड़ी सी मस्ती मजाक करके खुद को रिलैक्स कर सकते हैं.

19 फरवरी, कन्फेशन डे (Confession Day)
अगर आप अपने पार्टनर से कोई बात शेयर करके उसे मनाना चाहते हैं तो यह दिन कन्फेशन करने के लिए होता है. यह दिन सिंगल्स और लवर्स दोनों के लिए होता है. इस दिन अपनी किसी भी गलती को स्वीकार करने के बाद पार्टनर को कन्फेश कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - Soybean Side Effects: अपनी डाइट से आज ही हटा दें सोयाबीन, महिला और पुरुष दोनों के हॉर्मोन को होता है नुकसान

20 फरवरी, मिसिंग डे (Missing Day)
इस दिन ब्रेकअप के बाद या अपने पार्टनर से झगड़े की वजह उसे याद किया जाता है. एक्स को बताकर या अपने दोस्तों को उसकी यादों के बारे में बताकर यह डे मना सकते हैं. 

21 फरवरी, ब्रेकअप डे (Breakup Day)
एंटी वैलेंटाइन वीक में लास्ट दिन ब्रेकअप डे के रूप में मनाया जाता है. यदि आप अपने रिलेशनशिप से परेशान है और थक गए हैं तो यह दिन ब्रेकअप के लिए बेहतर होता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
anti valentine week list 2023 know about slap kick missing breakup day dates
Short Title
प्यार में नहीं बनी बात तो ऐसे मनाएं एंटी वैलेंटाइन वीक, जानें कब है कौन सा डे
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anti Valentine Week
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

प्यार में नहीं बनी बात तो ऐसे मनाएं एंटी-वैलेंटाइन वीक, जानें किक डे क्या होता है