डीएनए हिंदी: उम्र बढ़ने के साथ- साथ त्वचा पर दाग, धब्बे और झुर्रियां दिखाई देने लगती हैं (Skin Problems). इसकी एक वजह खराब लाइफस्‍टाइल (Bad Lifestyle) भी होती है. जिसके चलते कई लोग 30 की उम्र में 40-50 साल के दिखने लगते हैं. ऐसे में इस समस्या  से निजात पाने के लिए बहुत सारी महिलाएं तरह-तरह के ट्रीटमेंट कराती हैं और महंगे क्रीम इत्यादि का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन, बढ़ती उम्र के प्रभावों से बचने में नारियल का तेल (Coconut Oil) आपकी मदद कर सकता है. इससे आप चेहरे की त्‍वचा का लचीलापन बनाए रख सकती हैं, साथ ही महीन रेखाओं के बढ़ने की रफ्तार को कम भी कर सकती हैं.

आप घर में मौजूद नारियल तेल की मदद से असमय चेहरे पर आ रही झुर्रियों को दूर कर जवां और निखरी हुई त्वचा पा सकती हैं (Coconut Oil Benefits For Glowing Skin) आइए जानते हैं कैसे करना है इसका इस्तेमाल. 

इस तरह करें नारियल के तेल का इस्‍तेमाल (How To Use Coconut Oil For Skin) 

एप्‍पल साइडर विनेगर के साथ

इसके लिए एक कटोरी में एक बड़ा चम्मच एप्‍पल साइडर विनेगर लें और इसमें कुछ बूंद नारियल का तेल मिलाएं. इसके बाद रात के समय कॉटन बॉल की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं और जब ये स्किन पर सूख जाए तो साफ पानी से धो लें. इसके उपयोग से स्किन का पीएच बैलेंस होता है और चेहरे पर कसाव आता है.

यह भी पढ़ें- फिटकरी से निखरेगा आपका चेहरा, यूज करने का तरीका जान लें

हल्दी के साथ

इसके लिए एक कटोरी में एक बड़ा चम्मच नारियल का तेल लें और इसमें चुटकीभर हल्दी मिला लें. इसके बाद इसका पेस्‍ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें. नारियल तेल और हल्‍दी का एंटीऑक्‍सीडेंट क्षतिग्रस्‍त स्किन को हील करता है जिससे रेखाएं कम होने लगती हैं.

शहद के साथ

इसके लिए एक कटोरी में एक बड़ा चम्मच नारियल तेल लें और उसमें आधा छोटा चम्मच शहद मिलाकर फेट लें और फिर इसे चेहरे पर लगाएं. लगाने के 1 घंटे  बाद चहेर को ठंडे पानी से धो लें. प्रतिदिन ऐसा करने से आपको झुर्रियां कम होती दिखेंगी. क्योंकि, शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स डैमेज स्किन को हील करन में मदद करता है इससे चेहरे पर ग्‍लो आने लगती है.

यह भी पढ़ें- पूरे दिन होती रहती है खुजली, नीम-तुलसी के साथ अपनाएं ये घरेलू उपाय

अरंडी के तेल के साथ 

इसके लिए एक कटोरी में 2 से 3 बूंद अरंडी का तेल लें और बराबर मात्रा में नारियल का तेल मिलाएं. इसके बाद इसे मिला लें और चेहरे पर हल्‍के हाथ से मसाज करें. रात भर इसे स्किन पर छोड दें और सुबह साफ पानी से धो लें. इससे त्‍वचा कोमल बनेगी और स्किन लचीला बनेगा.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
anti aging oil face massage with coconut oil to get tighten skin nariyal Ke tel se karein chere ka massage
Short Title
इस एक जादुई तेल के इस्तेमाल से लटकती स्किन पर आएगा कसाव
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Skin Care Tips
Caption

इस एक जादुई तेल के इस्तेमाल से लटकती स्किन पर आएगा कसाव

Date updated
Date published
Home Title

इस एक जादुई तेल के इस्तेमाल से लटकती स्किन पर आएगा कसाव, चेहरे पर लौट आएगा पहले जैसा निखार