डीएनए हिंदीः आज यानी 2 फरवरी 2024 से राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान (Amrit Udyan Opening Date) खुल गया है. अमृत उद्यान में पर्यटक कई तरह के रंग-बिरंगे फूलों को देख सकते हैं. अमत उद्यान में ट्यूलिप और गुलाब के फूलों की कई वैरायटी हैं. अमृत उद्यान को पहले मुगल गार्डन (Mughal Garden) के नाम से जाना जाता था. जिसका नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया गया है. आप भी यहां पर घूमने का प्लान बना सकते हैं. अमृत उद्यान (Amrit Udyan) जाने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं.

कब से कब तक खुलेगा अमृत उद्यान
अमृत उद्यान जिसे पहले मुगल गार्डन भी कहा जाता था. वह आम जनता के लिए आज से खुल रहा है. मुलग गार्डन इस साल 2 फरवरी से लेकर 31 मार्च तक खुला रहेगा. इन दिनों लोग अमृत उद्यान में घूमने के लिए जा सकते हैं. अमृत उद्यान सोमवार के दिन और सभी सरकारी छुट्टियों के दिन बंद रहेगा. अमृत उद्यान के खुलने का समय सुबह 10 बजे से शाम को 5 बजे तक है. आखरी एंट्री शाम को 4 बजे होगी. गार्डन में एंट्री के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करनी होगी.

झाइयां दूर करने के लिए इन 4 चीजों के साथ इस्तेमाल करें एलोवेरा जेल, चेहरे पर आएगी चमक

ऐसे बुक करें अमृत उद्यान की टिकट
अमृत उद्यान में जाने के लिए https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/plan-visit/amrit-udyan/rE/mO इस वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. साइट पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन कर आप आराम से डेट सलेक्ट करके टिकट बुक कर सकते हैं.

कैसे पहुंचे अमृत उद्यान
अमृत उद्यान आप अपनी गाड़ी या कार से जाने के अलावा मेट्रो से पहुंच सकते हैं. अमृत उद्यान के सबसे पास सेंट्रल सचिवालय और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन हैं. यहां से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर अमृत उद्यान है.

अमृत उद्यान का इतिहास
अग्रेजों के समय पर राष्ट्रपति भवन का नाम वायसराय हाउस था. जब अग्रेजों ने साल 1911 में यह तय किया कि देश की राजधानी कोलकाता की जगह दिल्ली होगी तो वायसराय हाउस को नई तरह से डिजाइन किया गया. यहां पर साल 1928-29 में बागवानी शुरू हुई. यह गार्डन ब्रिटिश और इस्लामी विरासत की झलक दिखाता है. यह ताजमहल के बगीचों, जम्मू-कश्मीर के बगीचों से प्रेरित है ऐसे में इसका नाम मुगल गार्डन पड़ा. यहां पर अलग-अलग प्रजातियों के फूल हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
amrit udyan 2024 opening date and time of rashtrapati bhavan nearest metro of mughal garden ticket booking
Short Title
खुल गया राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, लोगों को ऐसे मिलेगी एंट्री
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amrit Udyan 2024
Caption

Amrit Udyan 2024

Date updated
Date published
Home Title

खुल गया राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, लोगों को ऐसे मिलेगी एंट्री, ऑनलाइन बुक करें टिकट

Word Count
401
Author Type
Author