डीएनए हिंदीः कई लोग जब कपड़े, जूते-चप्पल, ज्वेलरी आदि की खरीदारी करते हैं, तो ऐसे में वे फैशन ट्रेंड वाली चीजों के साथ-साथ जितना हो सके उतना सस्ते में चीजें खरीदना (Delhi Famous Market) पसंद करते हैं. आज हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप सस्ते में ट्रेंडी कपड़े-जूते बेहद ही सस्ते दामों में खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप दिल्ली या दिल्ली के आसपास रहते हैं और (Top Markets In Delhi) इस संडे शॉपिंग करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको दिल्ली के इन फेमस मार्केट्स को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए.
आपको दिल्ली की उन खास जगहों के बारे (Cheapest Shopping Market In Delhi) में बताते हैं, जहां आप हर एक सामान की खरीदारी कर किफायती दामों में कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं इन खास जगहों के बारे में..
करोल बाग (Karol Bagh, Delhi)
करोल बाग में महिलाओं के लिए डिज़ाइनर लहंगे, चूड़ा, ज्वेलरी और पुरषों के लिए शेरवानी और और इंडो-वेस्टर्न से लेकर कई ट्रेंडी कपड़े देखने को मिल जाएंगे. इसके अलावा यहां टेस्टी खानों का आप पूरा मजा ले सकते है. यहां आप आर्य समाज रोड पर पुरानी किताबें भी खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं गफ्फार मार्केट में आपको टैंक रोड पर ब्रांडेड सामान के सस्ते डुप्लिकेट और कॉस्मेटिक्स से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक सब मिल जाएंगे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर के इन मार्केट में करें शादी की शॉपिंग, कम दामों में मिलेगा डिजाइनर कलेक्शन
लाजपत नगर (Lajpat Nagar, Delhi)
लाजपत नगर फैशनेबल कपड़ों के लिए जाना जाता है. यहां आप सस्ते से महंगे हर तरह की शॉपिंग का मजा उठा सकते हैं. इतना ही नहीं इस बाजार में आपको ट्रेंडी एक्सेसरीज़, कपड़े, जूते, बैग और डिज़ाइनर आइटम की एक लंबी लिस्ट देखने को मिल जाएगी. इसके अलावा कोई चीज ऐसी नहीं है जो आपको यहां नहीं मिलेगी.
सरोजिनी नागर (Sarojini Nagar, Delhi)
दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध और किफायती मार्केट में से एक है सरोजिनी नागर. यहां आप जितना चाहें उतना बार्गेनिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आपको यहां शोरूम और स्ट्रीट स्टॉल दोनों पर खरीदारी करने का मौका मिलेगा. यहां आपको एक टॉप 100 रुपये में और जींस 200 रुपये में मिल जाएगी. वहीं अगर फुटवियर की बात करें तो चप्पलें भी यहां 200 से 500 रुपए में आसानी से मिल जाएंगे.
चांदनी चौक (Chandni Chowk, Delhi)
पुरानी दिल्ली में मौजूद चांदनी चौक सदियों पुरानी इमारतों और स्मारकों से घिरा हुआ है. यहां आप स्मृति चिन्ह, ज्वेलरी, बिजली के सामान, कपड़े आदि सस्ते दामों में खरीद सकते हैं. इसके अलावा ये मार्केट सबसे ज्यादा फेमस है शादी की शॉपिंग के लिए. यहां आपको बढ़िया और फैशनेबल साड़ी से लेकर सूट तक सब कुछ अच्छे दाम में मिल जाएगा.
कमला नगर (Kamla Nagar Market, Delhi)
यह जगह छात्रों के लिए सबसे प्रसिद्ध हैंगऑउट में से एक है. दरअसल कमला नगर मार्केट दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर के पास स्थित है. यहां जंक ज्वैलरी और फंकी फुटवियर से लेकर कमाल की कुर्तियां तक एक ही जगह सब कुछ मिल सकता है, वो भी सबसे किफायती दाम पर.
जनपथ (Janpath, Delhi)
जनपथ की मार्केट में आपको हर एक चीज कम से कम रेट में मिल जाएगी, फिर चाहे वो जींस हो टॉप, बैग्स हो या फिर ज्वेलरी. यहां आप जितना चाहे उतना मोल भाव कर सकते हैं. इसके अलावा जनपथ की मार्केट एक सीधी गली है, जहां दाएं और बाएं तरफ कपड़ों के स्टॉल्स लगे हुए रहते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Wedding Shopping से लेकर जींस-टॉप तक की करनी है खरीदारी तो घूम आएं दिल्ली के ये 6 मार्केट्स, सस्ते में हो जाएगी शॉपिंग