डीएनए हिंदीः आज के समय में मेकअप लोगों के जीवन का हिस्सा बन गया है. लोग अपने डेली रूटीन में कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स (Makeup Product) और मेकअप एक्सेसरीज (Makeup Accessories) का इस्तेमाल करते हैं. मेकअप के लिए ब्रश, ब्लेंडर, लिपस्टिक और आइब्रो पेंसिल आदि चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. आपको स्किन इंफेक्शन से बचने के लिए सही मेकअप प्रोडक्ट्स (Makeup Product) के इस्तेमाल के साथ ही इन मेकअप एक्सेसरीज की सफाई (How To Clean Makeup Product And Accessories) का भी ध्यान रखना चाहिए. आज मेकअप एक्सेसरीज की सफाई (How To Clean Makeup Accessories) के लिए इन 5 तरीकों के बारे में बताने वाले हैं.
मेकअप ब्रश को अल्कोहल से करें साफ
मेकअप ब्रश और ब्लेंडर का इस्तेमाल करते रहने से इसके ऊपर गंदगी जम जाती है. इसे साफ करने के लिए गिलास में अल्कोहल लें और ब्रश को इसमें भिगोकर रख दें. बाद में इसे साफ कर लें.
ऐसे साफ करें लिक्विड फाउंडेशन
मेकअप किट में मौजूद लिक्विड फाउंडेशन को साफ करने के लिए स्पंज और कॉटन के टुकड़े को सैनिटाइजर में भिगोकर फाउंडेशन की बॉटल और इसकी नोजल को साफ करें. आप इस तरीके से पूरी मेकअप किट को भी साफ कर सकते हैं.
लिपस्टिक साफ करने का तरीका
आइसोप्रोपिल अल्कोहल की मदद से लिपस्टिक को साफ कर सकते हैं. लिपस्टिक साफ करने के लिए आइसोप्रोपिल अल्कोहल को स्प्रे में डालकर इसे लिपस्टिक से लगाकर साफ करें. बाद में कॉटन से इसे साफ कर लें.
ऐसे साफ करें फेस पाउडर
फेस पाउडर को साफ करने के लिए इसकी पैलेट्स पर सैनिटाइजर से स्प्रे करें और इसे कॉटन की मदद से साफ कर लें. इसे साफ करने के बाद थोड़ी देर सूखने दें.
लाइनर और मेकअप पेंसिल ऐसे करें साफ
अक्सर आइब्रो पेंसिल, काजल और आई लाइनर पेंसिल का मेकअप में काफी इस्तेमाल किया जाता है. इन्हें साफ करने के लिए पेंसिल को गिलास में अल्कोहल लेकर डिप कर दें और इसे निकालने के बाद कॉटन पैड से साफ कर लें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Makeup Accessories पर लग जाते हैं बैक्टीरिया, इनसे हो सकता है साइड इफेक्ट, जानें कैसे करें इनकी सफाई