Holi Special Sweets: होली की त्योहार रंग-गुलाल के साथ ही स्वादिष्ट पकवानों और मिठाइयों का होता है. इस दिन लोग घर आए मेहमानों को स्वादिष्ट मिठाइयां खिलाते हैं. इसके बिना होली का पर्व अधूरा माना जाता है. होली (Holi 2025) पर खासकर गुजिया बनाई और खिलाई जाती है लेकिन होली के दिन आप घर आए मेहमानों को गुजिया के साथ ही इन 5 मिठाइयों (Holi 2025 Special Sweets) को खिला सकते हैं. इससे मिठास को दोगुना कर सकते हैं. आप मेहमानों के सामने इन मिठाइयों को जरूर परोसें.
होली पर मेहमानों को खिलाएं ये मिठाइयां (5 Holi Special Sweets For Guests)
रसगुल्ला
होली पर आप मेहमानों को गुजिया के साथ ही रसगुल्ला भी परोस सकते हैं. रसगुल्ला खाना लगभग सभी लोगों को खूब पसंद होता है. आप सॉफ्ट और स्पंजी रसगुल्ला या गुलाब रसगुल्ला मेहमानों को खिला सकते हैं.
ठंडाई
होली पर लग ठंडाई पीना खूब पसंद करते हैं. बादाम, काजू, पिस्ता और मेवा से बनी ठंडाई को पीने से शरीर को ठंडक भी मिलती है. होली के दौरान पारंपरिक रूप से ठंडाई का आनंद लिया जाता है.
बढ़ा हुआ है Uric Acid? कंट्रोल करने के लिए रोजाना पिएं ये 5 ड्रिंक्स
मालपुआ
मालपुआ एक पारंपरिक मिठाई है. आप होली के पर्व पर इसे बनाकर मेहमानों को खिला सकते हैं. इसका स्वाद मेहमानों को बहुत ही अच्छा लगेगा और वह खूब तारीफ करेंगे.
कोकोनट बर्फी
नारियल बर्फी काफी हल्की और टेस्टी मिठाई है. आप मेहमानों के लिए इसे चुन सकते हैं. यह खाने में काफी स्वादिष्ट होती है. नारियल की बर्फी को खाना सेहत के लिए भी अच्छा होता है.
शाही टुकड़ा
मेहमानों के स्वागत में आप शाही टुकड़ा पेश कर सकते हैं. इसे आप मेहमानों के लिए झटपट तैयार कर सकते हैं. यह शाही टुकड़ा मेहमानों के लिए परफेक्ट मिठाई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Holi Special Sweets
होली पर सिर्फ गुजिया नहीं, मेहमानों को परोसें 5 स्पेशल मिठाइयां, तारीफ करते नहीं थकेगा मुंह