डीएनए हिंदी: बारिश के मौसम में स्किन और बालों से जुड़ी समस्याएं उभरने लगती हैं. इसलिए इस मौसम में सेहत, स्किन के साथ-साथ बालों का भी खास ख्याल रखना पड़ता है. इस मौसम में अगर हेयर केयर पर ध्यान ना दिया जाए तो बालों की खूबसूरती पर असर पड़ता है और बाल बेजान (Monsoon Hair Care) नजर आने लगते हैं. इस मौसम में हेयर केयर के साथ बालों को एक्स्ट्रा पोषण की आवश्यकता होती है. ऐसे में आज हम आपको यहां कुछ ऐसे ही हेयर पैक्स (Hair Packs) के बारे में बताने वाले हैं, जो बालों के रूखेपन को दूर करके बालों (Hair Care Tips) को चमक और जरूरी नमी देते हैं. आइए जानते हैं इन फेस पैक को बनाने का आसान तरीका (Hair Packs For Monsoon) क्या है और इससे बालों को क्या फायदा मिलता है.
दही हेयर पैक
दही हेयर पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में दही और एक बड़ा चम्मच शहद डालकर मिक्स करें. इसके बाद इस हेयर मास्क (Hair Mask) को लगाने से पहले बालों को हल्का गीला कर लें. बता दें की आपको इस हेयर पैक को तकरीबन आधा घंटा बालों पर लगाए रखना है और फिर बाल धोना है. इसके अलावा आप इस हेयर पैक को 45 मिनट तक भी बालों पर लगा सकती हैं. इससे बालों को मजबूती मिलेगी और बाल शाइनी नजर आएंगे.
नसों में चिपके कोलेस्ट्रॉल को निकालने के जान लें ये 9 नेचुरल तरीके, नहीं पड़ेगी ब्लड थिनर की जरूरत
अंडा हेयर पैक
बालों के लिए अंडे का हेयर पैक (Egg Hair Pack) बेस्ट होता है. इस हेयर पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक अंडा लें और इसमें आधे नींबू का रस मिला लें. इसके बाद फिर इसे अच्छे मिलाएं और फिर इस मिश्रण को बालों पर 40 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. बता दें कि हेयर वॉश के लिए किसी हल्के शैंपू को चुनना ही अच्छा होगा. इससे आपके बाल डैमेज नहीं होंगे. इस हेयर पैक को लगाने से आपके बालों को जरूरी पोषण मिलेगा और बाल हेल्दी शाइनी नजर आएंगे.
मेथी हेयर पैक
इसके लिए पीले मेथी के दानों को रातभर भिगोकर रखें और इन दानों को अगली सुबह पीसकर पेस्ट बनाएं और बालों पर लगाएं. इसे बालों पर 20 मिनट लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें. इससे ड्राई हेयर (Dry Hair) की दिक्कत ही दूर नहीं होगी बल्कि डैंड्रफ भी हट जाएगा और आपके बाल सुंदर और शाइनी नजर आएंगे. इससे आपके बाल जड़ से मजबूत होंगे.
6 चीजें खून में भयंकर तरीके से घोलती हैं यूरिक एसिड, दोनों किडनिया हो सकती हैं फेल
केला हेयर पैक
केले बालों के लिए बेहद अच्छे होते हैं. केले का हेयर पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक केला लेकर कटोरी में मसल लें. फिर इसमें एक चम्मच दही और एक चम्मच शहद मिलाएं. इसके बाद अच्छे से मिक्स करें और इस तैयार हेयर पैक को बालों पर 20 से 25 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें.
एलोवेरा हेयर पैक
बता दें कि बालों को एलोवेरा जैल से नमी मिलती है और एलोवेरा को यूं तो सादा भी बालों पर लगाया जा सकता है. लेकिन आलू के रस के साथ मिक्स करके लगाने पर इसका असर और भी ज्यादा बढ़ जाता है. इस हेयर पैक को आधा घंटा बालों पर लगाए रखें और फिर इसे नार्मल पानी से धो लें. इससे आपके बाल हेल्दी रहेंगे और टूटेंगे नहीं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मानूसन में बालों के लिए बेस्ट हैं ये 5 हेयर पैक, रूखेपन-डैंड्रफ की समस्या होगी दूर