डीएनए हिंदी: आजकल लोग घरों में फूल पौधे लगाना पसंद करते हैं. इससे घर की खूबसूरती तो बढ़ती ही है, साथ ही आसपास का वातावरण भी शुद्ध रहता है. फूल (Best Plants For Balcony) और पौधे लगाने का एक समय होता है. कुछ पौधे ठंड के मौसम में लगाए जाते हैं. वहीं, कुछ पौधे गर्मी या बरसात के मौसम में लगाए जाते हैं. इसके अलावा कई पौधे ऐसे भी होते हैं, जिन्हें आप पूरे साल कभी भी लगा सकते हैं. सही समय पर (Flowering Plants For September) पौधों को लगाने से उनकी ग्रोथ अच्छी होती है और थोड़े ही समय में उनमें फूल आने लगते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप सितंबर के महीने में लगा सकते हैं. इससे सर्दी का मौसम आते-आते इनमें जबरदस्त फूल खिलने लगेंगे. आइए जानते हैं इन खास (5 Plant Bloom In September) पौधों के बारे में..
सितंबर महिने में लगाएं ये पौध
गेंदा
गेंदा फूल आप साल के किसी भी महीने में लगा सकते हैं. लेकिन, सितंबर के महीने में इस पौधे को लगाने से इसकी ग्रोथ अच्छी होती है. बता दें कि इन्हें उगाने के लिए आप बीज को सीडिंग ट्रे में बुआई कर सकते हैं. इससे 20 से 25 दिन के अंदर इनमें पौधे आने लगेंगे. इसके बाद आप इन्हें गमलों में लगा सकते हैं. प्लांटिंग के दो महीने बाद ही इनके पौधों में फूल आने लगते हैं.
यह भी पढ़ें - Gardening Tips: घर के पौधों पर लग रहे हैं कीड़े या मुरझा रहे हैं फूल, ये आसान गार्डनिंग टिप्स आ सकते हैं आपके काम
जीनिया
इस पौधे की सीडिंग भी सितंबर के महीने में की जाती है और दिवाली आते आते इनमें फूल खिलने लगते हैं. बता दें कि इन रंग बिरंगे फूलों वाले पौधे को आप सीधा गमले में भी लगा सकते हैं. ये बीज डालने के 45 से 60 दिनों के अंदर पौधे बन जाता है और इनमें फूल आने लगते हैं.
डहेलिया के फूल
आप इस खूबसूरत पौधे को आसानी से अपने घर के गार्डन में लगा सकते हैं. बता दें कि इसके बीज को अगर आप सितंबर के महीने में लगाएं तो बड़ी आसानी से 8 से 10 हफ्ते आते आते इनमें फूल आने लगेंगे. इसके अलावा वैरायटी के आधार पर इन पौधों में सफेद, लाल, पीले, गुलाबी रंगों के फूल खिलने लगते हैं.
कैलेंडुला
इस पौधे के बीज को भी सितंबर के महीने में लगाया जाता है. इसमें पीला, नारंगी, लाल, सफेद और गुलाबी रंग के फूल होते हैं, जिन्हें आप आसानी से घर पर गमलों में उगा सकते हैं. बता दें कि इनमें प्लांट ट्रांसप्लांटिंग के 45-60 दिनों के बाद पौधे ही फूल खिलने लगते हैं.
यह भी पढ़ें - मुरझाया हुआ तुलसी का पौधा, इन आसान टिप्स को अपनाने पर हो जाएगा हरा-भरा
पिटुनिया
इस प्लांट के फूल भी दिखने में काफी क्यूट होते हैं और इन्हें आप आसानी से घर के टेरिस या बालकनी में लगा सकते हैं. बता दें कि सितंबर में आप इसे पॉटिंग मिक्सचर ट्रे में रोपें और बीज लगाने के 8 से 12 महीने में इन पौधों में फ्लावर आने लगते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
सितंबर महीने में घर में लगाएं ये 5 पौधे, सर्दी आने तक फूलों से भर जाएगा गार्डन