डीएनए हिंदीः आमतौर पर मुंहासे व्यक्ति के शरीर के किसी भी हिस्से पर हो सकते हैं. लेकिन चेहरे, नाक और माथे पर यह समस्या सबसे अधिक देखने (Skin Care Tips) को मिलती है. इसके अलावा कई लोगों के आईब्रो पर भी काफी तेजी से पिंपल निकलते हैं. दरअसल, भौहों पर पिंपल निकलना एक आम समस्या बन कर उभर रही है. अक्सर इस एरिया में पहले हल्के पिंपल निकलते हैं और फिर ये धीरे-धीरे बढ़ने लगते हैं (Eyebrow Pimple Causes).
भौहों पर अचानक निकलने वाले मुंहासे न केवल चेहरे के लुक को खराब करते हैं बल्कि इसकी वजह से चेहरे पर दाग धब्बे भी नजर आने लगते हैं. तो चलिए जानते हैं उन कारणों के बारे में (Causes Of Eyebrow Pimples) जिसकी वजह से आईब्रो पर पिंपल्स (Pimples on Eyebrow) उभर आते हैं.
इनग्रोन हेयर (Ingrown Hair)
इनग्रोन हेयर यानि बेबी हेयर स्किन में बैक्टिरिया को जन्म देते हैं. ज्यादातर आईब्रो और माथे पर ऐसे बाल नजर आते हैं. ऐसे में इस तरह के बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए स्किन को वीक में दो बार एक्सफोलिएट करना चाहिए. ऐसा करने से छोटे छोटे बालों की संख्या कम होने लगती है और इससे पिंपल्स की समस्या अपने आप खत्म हो जाती है.
यह भी पढ़ें - ठंडा या गर्म किस पानी से दवा लेना होता है ज्यादा असरदार, जानें चाय या कॉफी से क्यों नहीं लेनी चाहिए गोली
आईब्रो पर जमा गंदगी (Eyebrow Cleaning)
अक्सर लोग मेकअप रिमूव करने के बाद आइब्रो को क्लीन करना भूल जाते है. जिसकी वजह से आइब्रो के नज़दीक पाउडर, बेस और फाउंडेशन ज्यों के त्यों लगे रह जाते हैं. ऐसे में क्लीनिंग न होने की वजह से इस जगह पर इंफेक्शन पनपने लगता है और इससे छोटे छोटे पिंपल्स उभरने लगते है. ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए आईब्रो की स्वच्छता बनाए रखें और रोजाना आइब्रो को गुलाब जल से साफ करें.
डैंड्रफ (Dandruff)
अक्सर सर्दियों के मौसम में स्कैल्प की ड्राइनेस के कारण रूसी की समस्या होने लगती है. जो बालों में कंघी करते वक्त वे चेहरे पर झड़ कर गिर जाते हैं. इसकी वजह से भी पिपल्स का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा आईब्रो में रूसी के तत्व देर तक फंसे रहने से भी बहुत बार उस जगह पर पिंपल्स उभर आते हैं.
यह भी पढ़ें - सफेद बाल में लगाएं ये पेस्ट, शर्तिया 40 मिनट में Permanent Black हो जाएंगे हेयर
थ्रेडिंग (Eyebrow Threading)
कई लोगों के आंखों के नजदीक की स्किन सेंस्टिव और लूज होती है. ऐसे में थ्रेडिंग करवाते समय उनकी स्किन खिंचने लगती है और त्वचा लाल पड़ जाती है. बाद में उस जगह पर पिंपल्स होने लगते हैं. ऐसे में इन पिंपल्स से बचने के लिए आईब्रो से बाल निकलवाने से पहले स्किन का एक्सफोलिएशन जरूर करें. इससे स्किन में कसाव होता है और त्वचा स्मूथ हो जाती है. इसके अलावा इस प्रकार के पिंपल्स से बचने के लिए इस जगह पर एलोवेरा तेल लगाएं.
मेकअप प्रोडक्टस (Makeup Products)
अक्सर बाहर निकलने से पहले लोग मेकअप या आइब्रो को हाइलाइट करना नहीं भूलते है. लेकिन, वापस घर लौटकर हम मेकअप को रिमूव कर लेते है, मगर आइब्रो की ओर ध्यान नहीं देते हैं. जिसकी वजह से आईब्रो पर पिंपल्स की समस्या बढ़ने लगती है. इसलिए रोजाना की तरह रात को सोने से पहले मुंह धोने के साथ साथ भौहों की भी क्लीनिंग जरूर करें.
ऐसे करें इससे बचाव
- रोजाना रात को सोने से पहले ठीक से मेकअप रिमूव करें.
- आइब्रो ब्रश को भी रेगुलर क्लीन करें. क्योंकि, कई बार गंदे आईब्रो ब्रश भी भौंहों पर मुंहासों का कारण बनते हैं.
- चेहरे पर अगर बार बार मुंहासे हो रहे हैं, तो मेकअप का ब्रांड बदलकर देखें.
- पिंपल्स को दूर करने के लिए रूई के फाहे को टीटरी ऑयल में भिगोकर आईब्रो पर लगाएं.
- हल्के हाथों से एलोवेरा जेल को आइब्रो पर लगाएं. इसके अलावा आप चाहें, तो इसमें गुलाब जल भी मिला सकते हैं. ऐसा करने से स्किन को नरिश्मेंट मिलता है.
- साथ ही रोजमेरी ऑयल को भौहों पर लगाएं और फिर उसे फैला दें. ऐसा करने से पिंपल्स से राहत मिलती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
इन 5 कारणों की वजह से आईब्रो पर उभरने लगते हैं Acne और Pimples, ये हैं इससे बचने के असरदार उपाय