डीएनए हिंदी: आजकल लोगों को बागवानी करना खूब भाता है, इसलिए शौक में कुछ लोग अपने घर में फल और सब्जियों की बागवानी करते हैं. वहीं कुछ लोग फूल और छोटे पौध लगाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? बागवानी में भी टेक्नॉलोजी (Gardening Tips) आपकी मदद कर सकती है. स्मार्टफोन आपके लिए बागवानी या खेती नहीं कर सकता है इसके लिए तो (Best Gardening Apps) आपको ही मेहनत करनी होगी. लेकिन प्ले स्टोर में कुछ ऐसे एप्स हैं जो बागवानी करने में आपकी मदद कर सकते हैं. इससे आपका मेहनत थोड़ा बच सकता है. आज हम आपको ऐसे कुछ एप्स के बारे में बताने वाले हैं, जो बागवानी में आपकी मदद कर सकते हैं.

एग्रोबेश (Agrobase)

एग्रोबेश एक गार्डनिंग एप है जो गूगल प्ले स्टोर में मौजूद है और इसका उपयोग कृषि के लिए किया जाता है. दरअसल माली इस एप की मदद से आसानी से कीट या अन्य गार्डनिंग स जुड़ी अन्य चीजों का पता लगा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - घर के पौधों पर लग रहे हैं कीड़े या मुरझा रहे हैं फूल, ये आसान गार्डनिंग टिप्स आ सकते हैं आपके काम 

अमेजन किनडल (Amazon Kindle)

अमेजन किनडल में आपको गार्डनिंग से जुड़ी कई नई चीजें जानने को मिलेंगी इसके अलावा इसमें आपको गार्डनिंग से जुड़ी कई किताबें और रेफेरेंस गाइड भी मिलेंगी. साथ ही इस ऐप की मदद से आपको बहुत कुछ जैसे-पौधों की देखभाल, प्रत्येक पौधे की विशिष्ट आवश्यकताओं, बग प्रजातियां, चीजों को देखने के लिए और भी बहुत कुछ सिखने को मिलेंगी.

गूगल सर्च (Google Search)

इसके अलावा गूगल की आधिकारिक एप बहुत उपयोगी है. इसके जरिए आप बागवानी के कई टिप्स को खोज सकते हैं और आप गूगल असिस्टेंट की भी मदद ले सकते हैं, जो आपको पौधों में पानी व खाद डालने के लिए रिमाइंडर देता रहेगा. 

DIY गार्डनिंग

इस एप की खासियत यह है कि आप इसकी मदद से गार्डनिंग की ऐसी टिप्स जान सकते हैं जो आपके काम की होंगी. अगर आप पहली बार गार्डनिंग कर रहे हैं तो भी यहां वो सभी जानकारियां मौजूद है जो आपकी मदद कर सकती हैं. इतना ही नहीं यहां वेजिटेबल, फ्रूट या हर्ब गार्डन की टिप्स अलग-अलग दी गई हैं और यहां बताया गया है कि किस तरह से छोटे गार्डन में सर्दी के मौसम में बीज बोए जा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - घर के पौधों पर लग रहे हैं कीड़े या मुरझा रहे हैं फूल, ये आसान गार्डनिंग टिप्स आ सकते हैं आपके काम 

Beginners Gardening Guide

इन सभी के अलावा अगर आप गार्डनिंग के बारे में कुछ नहीं जानते हैं और पहली बार अपने बगीचे में गार्डनिंग करने की सोच रहे हैं तो यह एप आपके लिए काम आ सकता है. साथ ही इसमें वीडियो लिंक्स भी मौजूद हैं जो आपको किसी भी चीज को करने का सही तरीका सिखाते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
5 best flower identification or agriculture apps agrobase amazon Kindle simplifying gardening bagwani ka trika
Short Title
Gardening का है शौक तो फोन में डाउनलोड कर लें ये ऐप्स
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Best Gardening Apps
Caption

Gardening का है शौक तो फोन में डाउनलोड कर लें ये ऐप्स

Date updated
Date published
Home Title

Gardening का है शौक तो फोन में डाउनलोड कर लें ये ऐप्स, एक किल्क पर मिलेगी बागवानी से जुड़ी सारी जानकारी