डीएनए हिंदीः Snowfall Places in Himachal Pradesh - अगर आप इस मौसम में घर में बैठे-बैठे ऊब गए हैं और कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको हिमाचल प्रेदश के इन खास जगहों पर जरूर जाना चाहिए (Winter Travel). यहां आप अपना वीकेंड पूरी तरह से एन्जॉय कर पाएंगे साथ ही बर्फ बारी स्नोफॉल (Snowfall) का लुत्फ उठा पाएंगे. हिमाचल में कई ऐसी खास जगह हैं जहां अक्टूबर के बाद से सिर्फ बर्फ ही देखने को मिलते हैं. ऐसे में आप चाहे तो इस वीकेंड हिमाचल प्रेदश (Himachal Pradesh) के कुछ बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. हिमाचल प्रदेश सर्दी के दिनों में और भी ज्यादा खूबसूरत लगने लगता है. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से हिमाचल के कुछ खास जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप स्नो फॉल का मजा ले सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इन खास जगहों के बारे में.
Slide Photos
Image
Caption
कसोल बेहद खूबसूरत जगह है. दिल्ली से कसोल जाने में आपको करीब 10 घंटे का समय लग सकता है. यह हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित एक गांव है, जो कि ऊंचे पहाड़ों से ढका हुआ है. यहां आप अपने फैमली के साथ भी एन्जॉय कर सकते हैं. यहां आपको दिसंबर के दिनों में बर्फ देखने को मिल जाएंगे. इसके अलावा यहां घूमने के लिए कई अन्य जगह भी हैं.
Image
Caption
तोष को मिनी कश्मीर कहा जाता है, ऐसे में अगर आप कश्मीर घूमना चाहते हैं तो आपको हिमाचल के तोष गांव जरूर जाना चाहिए. आपको यहां एहसास होगा कि मानों आप सच में कश्मीर पहुंच गए हों. क्योंकि यहां कश्मीर की तरह ही आपको बर्फ से ढके पहाड़, झील, झरने देखने को मिल जाएंगे. यहां नवंबर के महीने से ही बर्फ जमना शुरू हो जाता है. ऐसे में अगर आप भी बर्फ का मजा लेना चाहते हैं यहां जरूर जाएं.
Image
Caption
सर्दियों के दौरान आप बर्फ का मजा लेना चाहते हैं तो आपके लिए कुल्लू बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. यह हिमाचल प्रदेश का बेहद ही खूबसूरत जगह है. यहां आपको नवंबर महिने से ही बर्फ देखने को मिल जाएंगे. ऐसे में यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं लगता. यहां आप अपना वीकेंड एन्जॉय कर सकते हैं.
Image
Caption
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी देखने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है शिमला, यहां पेड़ों और पहाड़ों पर दिखती बर्फ की सफेद चादर बेहद ही खूबसूरत लगती है, ऐसे में अगर आप भी बर्फ का मजा लेना चाहते हैं, तो शिमला जाना न भूलें.
Image
Caption
सर्दियों की छुट्टियां मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो शिमला और कुल्लू के बाद आपकी विशलिस्ट में कुफरी होना चाहिए. यहां आप खूबसूरत हिमालय को निहारते हुए यहां आराम से अपना वीकेंड एन्जॉय कर सकते हैं. इसके अलावा यहां आप सर्दियों के मौसम में होने वाले खेल उत्सव का भी मजा ले सकते हैं.
Image
Caption
यह जगह हिमाचल प्रदेश में सबसे अच्छे स्कीइंग जगहों में से एक होने के लिए भी लोकप्रिय है. यहां आपको कई नई-नई चीजों का अनुभव लेने का अवसर प्राप्त होगा. नारकंडा में आप अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ बर्फ से संबंधित खेलों में भी शामिल हो सकते हैं.