देश में कई अदभुत जगह है जहां रहने से न केवल अध्यात्मिक सुख और शांति की प्राप्ति होती है, बल्कि हेल्थ के लिए भी ये जगहें बहुत मायने रखती हैं. अगर आप ऐसी ही किसी जगह की प्लानिंग कर रहे हैं जहां आप कुछ दिन फ्री में शांति से रह सकें तो ये खबर अपके लिए खास है.
Slide Photos
Image
Caption
हिमाचल से लेकर उत्तराखंड और केरल से लेकर वाराणसी तक में ऐसी कई जगहें हैं जहां आप सूकुन के पल गुजार सकते हैं. तो चलिए जानें ये जगहें कहां हैं.
Image
Caption
हिमाचल प्रदेश की वादियों में अगर आप जाना चाहते हैं तो आप यहां मणिकरण साहिब गुरुद्वारे में फ्री में रह सकते हैं. गुरुद्वारे में आपको फ्री पार्किंग और खाना भी मिलेगा. पार्वती नदी किनारे स्थिति गुरुद्वारे में आते ही आपको आत्मिक शांति का अहसास होगा.
Image
Caption
केरल की हरी-भरी खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बसा आनंदाश्रम आपकी मन की शांति का केंद्र हो सकता है. इस मठ में रहने से लेकर खाना तक फ्री में होता है. सात्विक जीवन और खाना आपके मन और शरीर दोनों को शुद्ध कर देगा.
Image
Caption
कोयंबटूर से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित ईशा फाउंडेशन भी एक धार्मिक केंद्र है जहां पर आदियोगी शिव का बेहद खूबसूरत और बड़ा सा स्टैच्यू भी है. यह सेंटर योग, पर्यावरण और सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में काम करता है. अगर आप चाहें तो यहां पर अपना सहयोग भी दे सकते हैं. यहां पर आप फ्री में रह सकते हैं.
Image
Caption
उत्तराखंड के चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे स्थित गोविंद घाट गुरुद्वारा आपकी अपेक्षाओं का स्थल होगा. यहां की शांत, वातावरण और हरियाली आपको अध्यात्म से जोड़ेगी और खुद ब खुद आप खुद को हेल्दी महसूस करेंगे. यहां आने वाले टूरिस्ट्स, ट्रैकर्स, और श्रद्धालु यहां मुफ्त में रह सकते हैं. गुरुद्वारे से आप पहाड़ों के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं.
Image
Caption
उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित सारनाथ के एतिहासिक मोनेस्ट्री में एक रात रुकने का किराया मात्र 50 रुपए है. इस मोनेस्ट्री को लाधन चोटरुल मोनालम चेनमो ट्रस्ट की ओर से मेनटेन किया जाता है. इस मोनेस्ट्री में भगवान बुद्ध के ही एक रूप शाक्यमुनि की प्रतिमा है.
Image
Caption
यह मोनेस्ट्री हिमाचली शहर रेवल्सर में, रेवल्सर लेक के पास स्थित है. इस खूबसूरत सी मोनेस्ट्री में रहने का आपको बहुत ही मामुली किराया देना होगा. 200 से 300 रुपए देने के बाद आपको यहां खाना फ्री में मिलेगा. इस मोनेस्ट्री के पास ही एक लोकल मार्केट भी है जहां से आप शॉपिंग कर सकते हैं.
Image
Caption
ऋषिकेश में गंगा नदी के तट पर स्थित गीता भवन में यात्री फ्री में रह सकते हैं. साथ ही यहां आपको खाना भी मुफ्त में दिया जाता है. इस आश्रम में लगभग 1000 कमरे हैं जहां दुनिया भर से लोग आकर ठहरते हैं. आश्रम की ओर से सत्संग और योग के सेशन्स भी दिए जाते हैं.
Short Title
अद्भुत जगहें जहां शांति और प्रकृति के बीच रहना-खाना दोनों मिलेगा फ्री