डीएनए हिंदी: मानसून में कई बार पैरों और इनर थाइज (Feet and Inner Thighs) में सबसे ज्यादा फंगल इंफेक्शन (Fungal Infection) होता है. लंबे समय तक भीगे रहने या नमी (Damp) के कारण ऐसा होता है. नमी के कारण ही बैक्टिरिया (Bacteria) तेजी से ग्रो होते हैं और फंगल प्रॉब्लम होने लगती हैं. अगर आप डायबिटीज (Diabetes) या किसी भी तरह की स्किन डिजीज (Skin Disease) के मरीज हैं तो आपको मानसून (Mansoon) में बेहद सतर्क रहने की जरूरत होगी. यहां कुछ आसान से उपाय आपको इस समस्या से छुटकारा दिला सकते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
फंगल इन्फेक्शन (Fungal infection) के पीछे कारण केवल नमी या देर तक पैरों का पानी पड़े रहना ही नहीं होता है, कई बार ये कीचड़, धूप, मिट्टी भी इसकी वजह बनते हैं. मानसून में इसके होने की संभावना इसलिए ज्यादा होती है क्योंकि जूते पहनने से भी पैरों में हवा नहीं लगती है.
Image
Caption
बारिश में अगर आपने सही फुटवियर का चुनाव कर लिया तो समझ लें आपको फंगल इंफेक्शन का खतरा होगा ही नहीं. वहीं इनर थाइज में इंफेक्शन से बचने के लिए कॉटन कपड़े ही यूज करें. भीगने पर जूते और इनरवियर को जितनी जल्दी हो सके बदल दें. बरसात में स्पोर्ट्स शूज पहनें और इसे हेयर ड्रायर से सूखकर इसमें अखबार भर दें. ये नमी को सोख लेंगे. वहीं टेलकम या एंटी फंगल पाउडर लगा लें. कोशिश करें कुछ देर हवा इन अंगों को जरूर लग जाए.
Image
Caption
पैर भीग गए हैं या लंबे समय तक आप भीगे मोज या इनरवियर पहने हुए हैं तो संभव है कि आपको फंगल इंफेक्शन हो जाए. नमी से बचने के लिए अपने जूतों को आप पॉलीथीन से कवर करें और रेनकोट पहनें. ताकि आप भीगने से बचें रहें. और अगर पैर गीले हो गए हों तो पैरों और उंगलियों में एंटी-फंगल क्रीम और पाउडर लगाएं.
Image
Caption
जूते बारसात में पहनने की आदत बदल दें. इसकी जगह आप सैंडल पहनें या रबड़ की चप्पले पहनें.
Image
Caption
बारिश में अगर पैर गीले रह गए हैं तो आपको केवल पैरों का ही नहीं, नाखून का भी ख्याल रखना होगा, क्योंकि कई बार नाखून में भी नमी के कारण इंफेक्शन होने लगता है. नाखून में जमा गंदगी इसके लिए जिम्मेदार होती है. इसलिए मानसून में अपने नाखों को फाइल करें और छोटे रखें ताकि इंफेक्शन न होने पाए.
Image
Caption
मानसून में पैरों की स्क्रिबिंग जरूर करें. चाहे तों नमक और तेल से स्क्रब करें और पानी से धो लें. अगर समय न हो तो नमक के गुनगुने पानी में शैंपू डालकर पैरों को कुछ देर रखें और सूखकर एंटी फंगल क्रीम लगा लें.