डीएनए हिंदी: अभी होली आने में देरी है पर भारत के बाजारों में होली की रौनक साफ देखने को मिल रही है. भारत के हर छोटे से लेकर बड़े बाजारों में होली से जुड़े सामानों की लाइन ही लग गई है. एक ओर आम जनता होली को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं वहीं फिल्म जगत से लेकर और खेल जगत के लोग भी होली के रंग में खुदको रंगने से रोक नहीं पा रहे. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि साल 2022 और 2023 में कई सारे सेलेब्रिटीज ने शादी की गांठ बांधी, एक साथ सात फेरे लिए और जीवन भर साथ निभाने की कसमें भी खाई. इन सभी सितारों के लिए उनकी शादी के बाद ये पहली होली होगी इसलिए वे भी अपनी इस होली (first holi of celebrities after marriage) को लेकर काफी सारी तैयारियों में जुट गए हैं आइए हम आपको बताते हैं इस साल किन स्टार्स की शादी के बाद पहली होली होगी.
Slide Photos
Image
Caption
शादी के बाद पहली होली मनाने वाली सेलेब जोड़ी में सबसे पहला नाम सिद्धार्थ और कियारा आडवानी का आता है जिन्होंने 7 फरवरी 2023 को एक साथ 7 फेरे लिए थे. इस इस रोमांटिक जोड़ी के लिए होली (first holi of celebrities after marriage) इसलिए भी खास होगी क्योंकि सिद्धार्थ पंजाबी परिवार से हैं और पंजाबियों में होली-दिवाली जैसे त्योहारों को काफी धूम-धड़ाके के साथ मनाया जाता है.
Image
Caption
2015 में हीरो फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली अथिया शेट्टी ने इसी साल 23 जनवरी को अपने प्यार केएल राहुल के साथ शादी रचाई थी. भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान केएल राहुल को उनके ससुर जी सुनील शेट्टी पहली होली पर क्या गिफ्ट देते हैं ये देखना भी काफी रोमांचक होगा क्योंकि महाराष्ट्र में होली (first holi of bollywood celebrities after marriage) पर गिफ्ट देने का बड़ा कल्चर है.
Image
Caption
सुपरहिट कपल की बात हो तो रणबीर और आलिया को भला कैसे भूल सकते हैं? बॉलीवुड की मोस्ट रोमांटिक जोड़ी ने एक साल डेट करने के बाद 14 अप्रैल 2022 को शादी की थी और अब वे एक सुंदर और प्यारी सी बेटी 'राहा' के माता-पिता है. बेटी 'राहा' की भी अपने पैरेंट्स के साथ ये पहली होली होगी.
Image
Caption
फुकरे फिल्म से एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाले अली और ऋचा के फैंस को भी भला क्या मालूम था कि एक दिन भोली पंजाबन, चूचा को नहीं बल्कि कप्तान (अली फज़ल) को अपना जीवन साथी चुनेंगी. काफी लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 4 अक्टूबर 2022 को, ऋचा चड्ढा और अली फज़ल ने पूरी रस्मों-रिवाज़ के साथ एक-दूसरे का हाथ जीवनभर के लिए थामा. वैसे आपको बता दें शादी के समय दोनों की वेडिंग ड्रेस काफी की चर्चा में रही थी. इस साल वे होली पर कौन-सी ड्रेस पहनते हैं ये देखने लायक होगा.
Image
Caption
साउथ और पंजाबी सिनेमा की बोल्ड और होट एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने एंटरप्रेन्योर सोहेल खतुरिया से 4 दिसंबर 2022 को जयपुर में शादी की थी. ये शादी काफी खास थी क्योंकि हंसिका ने बताया कि उन्होंने सोहेल को शादी के लिए हां कहने में करीब 7-8 साल लिए थे.
Image
Caption
शादियों की इस लंबी लिस्ट में केएल राहुल के बाद एक और भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल का नाम भी शामिल है. अक्षर काफी लंबे समय से मेहा पटेल जोकि एक प्रोफेशनल डाइटिशियन हैं उनको डेट कर रहे थे. साल 2023 में दोनों ने इस डेटिंग से ब्रेक लेकर बिग-ब्रेकिंग अनाउंसमेंट की और 26 जनवरी 2023 को अग्नि को साक्षी मानकर एक-दूसरे से शादी कर ली.
Short Title
Holi 2023: इस बार शादी के बाद पहली होली मनाएंगी ये celebrity जोड़ियां