Indian Politicians Marriage Life - आपने बॉलीवुड के कई ऐसे सेलेब्स के बारे में सुना होगा जिन्होंने एक से अधिक शादियां की हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे राजनेताओं के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने शादीशुदा होने के बावजूद एक्स्ट्रा-मेरीटल अफेयर रखा या पहली शादी, पहली वाइफ के होने के बाद भी दूसरी शादी की (Politicians Marriage). देश के इन जाने-माने नेताओं में से किसी ने एक किसी ने 2 तो किसी ने 3 शादियां तक की हैं. इनमें से कुछ नेता ऐसे हैं जो तीन-तीन शादियां करने के बावजूद आज सिंगल हैं. तो चलिए जानते हैं देश के इन नेताओं के बारे में जिन्होंने एक से अधिक शादियां की हैं(indian Politicians Who Married Twice Thrice).
Slide Photos
Image
Caption
जाने-माने नेता शशि थरूर ने एक, दो नहीं बल्कि तीन शादियां की हैं इसके बावजूद भी आज वे सिंगल हैं. शशि थरूर की पहली पत्नी तितोत्मा मुखर्जी थीं और उनकी दूसरी पत्नी क्रिस्टा गिल थीं और तीसरी बार उन्होंने सुनंदा पुष्कर से शादी की थी, जो कि अब इस दुनिया में नहीं रहीं.
Image
Caption
किरण खेर एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ बीजेपी की वर्तमान सांसद भी हैं. उन्होंने भी दो शादियां की हैं और दोनों ही लव मैरिज की, किरण खेर ने पहली शादी बिजनेसमैन गौतम बेरी से की थी, जिनसे वह मुंबई में मिली थीं लेकिन कुछ समय बाद थिएटर के दिनों जब वह अनुपम से मिलीं तो उन्हें भी अपना दिल दे बैठीं. किरण खेर और अनुपम खेर दोनों ही शादीशुदा होने के बावजूद भी प्यार कर बैठे.
Image
Caption
जाने- माने नेता दिग्विजय सिंह ने भी दो शादियां की हैं. उनकी पहली पत्नी का नाम राणा आशा कुमारी था, जिनका 2013 में एक लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. जिसके बाद 2015 में उन्होंने दूसरी शादी सीनियर पत्रकार रहीं अमृता सिंह से की.
Image
Caption
कपिल सिबल भी दो शादियां कर चुके हैं. उनकी पहली पत्नी का नाम नीना था जिनकी कैंसर की वजह से मौत हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने प्रोमिला से शादी की जो कि एक सोशल एक्टिविस्ट हैं.
Image
Caption
आंध्र प्रदेश के सीएम रह चुके नंदमूरी तारक रामाराव ने भी 2 शादियां की थीं. एनटीआर करीब 300 फिल्मों में काम करने के बाद वह सीएम बने थे. रामाराव ने 1942 में अपने मामा की बेटी बासव तारकम से पहली शादी की थी. 1985 में उनकी पहली पत्नी का निधन हो गया था. जिसके बाद 1993 में 70 साल की उम्र में रामाराव ने तेलुगू लेखक लक्ष्मी पार्वती से शादी की थी.
Image
Caption
सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने क्रिमिनल लॉयर हैं और एनडीए सरकार में कानून मंत्री रह चुके जेठमलानी ने भी 2 शादियां की थी. जेठमलानी की पहली शादी पेरेंट्स ने 1942 में दुर्गा नाम की लड़की से करवा दी थी. उस समय उनकी उम्र केवल 18 वर्ष थी. ऐसे में पहली पत्नी के रहते हुए जेठमलानी किसी दूसरी महिला से इश्क कर बैठे थे. वे कराची में लॉ प्रैक्टिस के दौरान वकील रत्ना शाहानी से मिले और पहली बार में ही उन्हें रत्ना से प्यार हो गया. ऐसे में उन्होंने बंटवारे वाले दिन ही रत्ना से छुपकर शादी कर ली थी.
Image
Caption
इस लिस्ट में एक नाम विनोद खन्ना का भी है जो कि अब इस दुनिया में नहीं हैं. वह देश के जाने-माने अभिनेता ही नहीं बल्कि एक अच्छे राजनेता भी थे. विनोद खन्ना ने 1971 में अपनी पहली शादी गीतांजलि से की थी. जिसके बाद 1980 में विनोद खन्ना रजनीशपुरम में चले गए. उस दौर में विनोद खन्ना का करिअर सातवें आसमान पर था. लेकिन उन्होंने संसार का मोहमाया त्याग कर ओशो के आश्रम में शरण ले लिया. ऐसे में दूरियों के चलते उनकी पत्नी गीतंजलि ने उन्हें तलाक दे दिया. जिसके बाद विनोद खन्ना ने 1990 में कविता से शादी की
Image
Caption
राम विलास पासवान ने भी दो शादियां की थीं. उनकी पहली पत्नी रीना हरियाणा की रहने वाली हैं. जिसके बाद उन्होंने दूसरी शादी की थी. उनकी दूसरी पत्नी का नाम पत्नी रत्ना पासवान है.
Short Title
किसी ने 2 तो किसी ने रचाई तीन शादियां, कुछ ऐसी रही है इन नेताओं की मैरिड लाइफ