डीएनए हिंदीः सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के तलाक की बात सच है या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन यहां आपको आज उन भारतीय सेलेब्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने पाकिस्तानियों से से शादी की थी. कुछ ने जहां तलाक लेकर अपनी नई जिंदगी शुरू कर दी, वहीं कुछ अब भी अपने रिश्ते में कायम हैं.
Slide Photos
Image
Caption
स्पोर्ट्स पावर कपल सानिया और शोएब मलिक के अगाव की बात इंटरनेट पर फैलने के पीछे कुछ बातें सोशल मीडिया पर ही फैल रही हैं. बता दें कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने 2010 में एक बेहद विवादास्पद माहौल में शादी कर ली थी. जिसमें एक अन्य महिला ने शोएब पर पहली शादी करने का आरोप लगाया था. अफवार को हवा तब मिली जब जब सानिया ने ने हाल ही में अपने बेटे इज़हान का जन्मदिन की पार्टी से तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट नहीं कीं. इसके बाद से दोनों के अलग होने की अटकलें तेज हो गईं.
वहीं, पाकिस्तानी क्रिकेटर ने सानिया को किसी शो के दौरान धोखा देने जैसी खबरे भी पाकिस्तानी मीडिया में उड़ रही हैं. इसके साथ ही सानिया अपने सोशल मीडिया पर बुरे वक्त के बारे में पोस्ट शेयर करती रहती हैंण् उन्होंने कुछ दिनों पहली ही इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था. टूटे हुए दिल कहां जाते हैं.
Image
Caption
बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से 1983 में शादी की थी और फिल्मी करियर छोड़ वह कराची जा बसी थीं लेकिन कुछ सालों बाद उनके बीच तलाक हो गया था, खास बात ये थी की दोनों की शादी काफी तनावपूर्ण और मारपीट के साथ खत्म हुई थी. रीना रॉय की एक बेटी भी थीउस समय जिस पाने के लिए उन्होंने कोशिश की लेकिन मोहसिन को ही उसकी कस्टडी मिली थीए हालांकि कई साल बाद मोहसिन ने रीना रॉय को बेटी दे दी थी.
Image
Caption
बॉलीवुड एक्टर नसीरूद्दीन शाह ने अपनी पहली शादी पाकिस्तानी लड़की मनारा सीकरी से की थी औश्र उनकी एक बेटी बेटी हीबा भी हुई थी लेकिन कुछ साल बाद ही उनका तलाक हो गया था और इसके बाद एक्टर ने दूसरी शादी रत्ना पाठक से की.
Image
Caption
जावेद जाफरी ने अपनी पहली शादी पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार से की थी. साल 1989 में दोनों ने शादी की और 1990 में दोनों का तलाक भी हो गया था. इसके बाद जावेद ने हबिबा जाफ़री से शाीद की.
Image
Caption
मेडिकल और हेल्थ फील्ड की जानी-मानी भारतीय महिला रीटा लूथरा को अपना प्यार पाकिस्तान में मिला. उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट के फेमस क्रिकेटर सैयद जहीर अब्बास के साथ शादी की. पाकिस्तान के इस बेहतरीन बल्लेबाज और रीटा की मुलाकात इंग्लैंड में हुई थी. रीता वहां पर पढ़ाई कर रही थीं, जहीर वहां पर काउंटी क्रिकेट खेलने आते थे और यही दोनों के बीच प्यार हुआ.
Image
Caption
भारत की बेहतरीन गोल्फर नोनीता लाल कुरैशी की शादी भी पाकिस्तान में हुई. इस्लामाबाद में एक टूर्नामेंट के दौरान भारतीय ऐस गोल्फर नोनीता लाल पाकिस्तानी गोल्फ खिलाड़ी फैसल कुरैशी से मिली थीं. एक महीने बाद कुरैशी ने नोनीता के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा था और उसके बाद दोनों ने 1992 में शादी कर ली.
Image
Caption
भारत देश की जानी-मानी पत्रकार तवलीन सिंह ने भी पाकिस्तान के नेता सलमान तासीर से शादी की थी. दोनों का एक बेटा भी है आतिश. 2011 में सलमान तासीर की आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी. उनके पति सलमान तासीर पाकिस्तानी पंजाब प्रांत के गवर्नर थे.
Short Title
सानिया मिर्जा शोएब मलिक तलाकः इन सेलेब्स ने भी पाकिस्तानियों से की थी शादी