डीएनए हिंदीः ब्रेसलेट ऑलटाइम फैशन में रहना है. वहीं कंगन भी ऐसी ज्वेलरी है जो हर ओकेजन पर पहनी जा सकती है. अगर आप ऑफिस से लेकर शादी-ब्याह या घर में पहनने के लिए कुछ ट्रेंडी डिजाइन वाले कंगन या ब्रेसलेट्स की तलाश में तो आपके लिए कुछ लेटेस्ट डिजाइन लाए हैं.
Slide Photos
Image
Caption
अगर आप ऑफिस या किसी लाइट ओकेजन के लिए कंगन या ब्रेसलेट्स की लेटेस्ट डिजाइन चाहती हैं तो आपके लिए पर्ल से बेहतर कोई और ऑप्शन नहीं होगा. व्हाइट पर्ल फॉरएवर फैशन में रहते हैं. आप चाहें तो ड्रेस से मैच करती हुई कलरफुल ब्रेसलेट्स भी ले सकते हैं.
Image
Caption
अमेरिकन डायमंड वाली ब्रेसलेट्स या कंगन आप हर जगह पहन सकती हैं. आप चाहें तो रिस्ट वॉच के रूप में भी इसे पहन सकती हैं. ये सस्त होने के साथ ही खूबसूरत भी खूब लगते हैं. इसे किसी भी ट्रेडिशनल और वेस्टर्न ड्रेस के साथ आप कैरी कर सकती हैं.
Image
Caption
रॉयल और क्लासी लुक चाहिए तो आपके लिए टंेंपल ज्वेलरी की वाइड रेंज बाजार में मिल जाएगी. इससे बने कंगन और ब्रेसलेट्स बहुत ही स्टालिश रॉयल अंदाज देते हैं.
Image
Caption
आप अपने मन के मुताबिक कंगन या ब्रेसलेट्स को कस्टमाइज करा के भी पहन सकती हैं. आप चाहें तो अपने पार्टनर के साथ मैचिंग ब्रेसलेट ट्राई करें. ये कूल और ट्रेंडी लगेगा.
Image
Caption
इन दिनों रंग-बिरंगे धागों से बने कंगन काफी चलन में है. आप अपनी ड्रेस से मैच करता हुआ कोई भी कंगन अपने हाथों में पहन सकते हैं. इन थ्रेड कंगनों के ऊपर खूबसूरत डिजाइंस भी की होती हैं.
Image
Caption
एलिगेंट और क्लासी लुक अपनाना चाहते हैं, तो आप स्टोन के कंगन पहन सकते हैं. इसमें ग्रीन स्टोन, रूबी या कुंदन के कंगन बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत लगते हैं.
Image
Caption
लाख के कंगन सदियों से चले आ रहे हैं, जो बहुत ही खूबसूरत दिखते हैं. आजकल मार्केट में अलग-अलग डिजाइन के लाख के कंगन आते हैं. जिसके ऊपर खूबसूरत वर्क भी किया होता है. आप इस तरह के कंगन किसी भी साड़ी, लहंगे या सूट पर ट्राई कर सकते हैं.
Short Title
Latest Bracelet Designs: स्टाइलिश और ट्रेंडी ब्रेसलेट और कंगन कलेक्शन डिजाइन