21 जून को पूरा देश अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 (International Yoga Day 2022) मनाएगा. देश के कई हिस्सों में योग अभ्यास करके इस दिवस को जोर-शोर से मनाया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस योग के प्रति जागरूकता और योग महत्व बताने के लिए इतने बड़े स्तर पर मनाया जाता है. बता दें कि योग से मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहता है और इससे कई तरह के समस्याओं से छुटकारा मिलता है. ऐसे में जो लोग योग अभ्यास (International Yoga Day 2022) शुरू करने की सोच रहे हैं उनको सबसे पहले कुछ शुरुआती योग आसनों का अभ्यास करना होगा. आइए जानते हैं योग जे वे 5 आसन जिनकी मदद से आप कर सकते हैं योग की शुरुआत.
Slide Photos
Image
Caption
नाम की ही तरह पेड़ की भांति एक पैर पर खड़े होकर संतुलन बनाया जाने वाला वृक्षासन व्यक्ति के लिए बहुत लाभकारी माना गया है. इस योगासन से फोकस और शरीर पर संतुलन हासिल होती है.
अभ्यास प्रक्रिया: सबसे पहले सावधान मुद्रा में सीधे खड़े हो जाएं. दोनों हाथों को जांघों के पास रखें और दाएं घुटने को मोड़ते हुए उसे बाईं जांघ पर रखें. बाएं पैर को जमीन पर मजबूत और सीधा रखें. फिर दोनों हाथों को सीधा उठाएं और नमस्कार मुद्रा में सीधे खड़े हो जाएं. गहरी सांस लेते रहें.
Image
Caption
अधोमुख श्वानासन शरीर में खिंचाव लाता है और मजबूती देता है. इससे तनाव, डिप्रेशन और अनिद्रा जैसी गंभीर समस्याएं दूर हो जाती हैं.
अभ्यास प्रक्रिया: योग मैट पर पेट के बल लेट जाएं. फिर सांस खींचते हुए पैर और हाथों के बल शरीर को उठाएं और टेबल जैसी आकृति बनाएं. फिर सांस छोड़ते हुए उलटे 'V' का आकार बनाएं और कुछ देर इसी मुद्रा में रहें.
Image
Caption
पीठ की ऐंठन को दूर करने के लिए सेतुबंधनासन को प्रभावी माना गया है. अधोमुख श्वानासन के विपरीत इस आसन में शरीर आगे की बजाय पीछे की तरफ झुकाया जाता है.
अभ्यास प्रक्रिया: योग मैट पर पीठ के बल लेट जाएं. सांसो की सामान्य गति बनाएं रखें. फिर दोनों हाथों को बगल में रखें. धीरे-धीरे अपने पैरों को घुटनों से मोड़कर हिप्स के पास ले आएं और फिर पीठ को जितना हो सके ऊपर की तरफ उठा लें. कुछ देर सांस रोक कर रखें. फिर सांस छोड़ते हुए जमीन पर वापस आ जाएं. पैरों को विश्राम मुद्रा में रखें और 10 से 15 सेकेंड तक आराम करें.
Image
Caption
सूर्य नमस्कार को सबसे प्रभावी योग अभ्यासों में से एक माना गया है. इसकी मदद से शरीर लचीला रहता है और शरीर गर्म रहता है. इसकी शुरुआत के लिए इस आसन को छोटे-छोटे भागों में बांट लें और फिर कुछ समय बाद इस पूरे आसन का अभ्यास करें.
Image
Caption
फेफड़ों की क्षमता को बढ़ाने के लिए और तंत्रिका कोशिकाओं में सुधार लाने के लिए सूर्य भेदन प्राणायाम का अभ्यास किया जाता है. यह आपके शरीर के तापमान को सामान्य रखने में भी मदद करता है.
Short Title
योग में आजमाना चाहते हैं अपना हाथ तो शुरुआत करें इन 5 आसनों से