डीएनए हिंदी: Private Jets of India's Billionaires- देश के ऐसे कई अमीर बिजनेसमैन हैं जिनके पास निजी लॉन्ग रेंज वाले प्राइवेट जेट हैं. ये प्राइवेट जेट हवा में उड़ते हुए किसी लग्जरी होटल से कम नहीं होते हैं. इसका इस्तेमाल देश के अमीर बिजनेसमैन (India's super-rich)अक्सर घरेलू यात्राओं के लिए करते हैं. इसके अलावा इन अरबपतियों की बात जब विदेश जाने की होती है, तो ये First Class और Business Class में ट्रेवल करते हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों में भारत के इन दौलतमंदों ने ख़ुद के विमान से सफ़र करना शुरू कर दिया है. भारतीय अमीरों के बीच अब प्राइवेट जेट का चलन काफी बढ़ रहा है (India's Super-Rich Prefer To Travel By Own Jets). ऐसे में यूरोप और अमेरिका जैसी लंबी यात्राओं के लिए भी ये अपने प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करते हैं. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में...
Slide Photos
Image
Caption
भारत के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के पास Boeing Business Jet 2 है. इस प्राइवेट जेट की अधिकतम रेंज 5,750 Nautical Mile है. जिसकी क़ीमत लगभग 75 मिलियन डॉलर यानी 5,97 करोड़ रुपये है.
Image
Caption
जिंदल ग्रुप के मालिक नवीन जिंदल के पास GulfStream G650ER जेट है, इस जेट की रेंज 8,000 Nautical Mile है. जिसकी कीमत 64.5 मिलियन डॉलर यानी 5,27 करोड़ रुपये के करीब है.
Image
Caption
दुनिया के सबसे आमीर बिजनेसमैन की लिस्ट में शामिल गौतम अडानी के अडानी ग्रुप के पास Bombardier Global 7500 जेट है. जिसकी कीमत 72 मिलियन डॉलर यानी 5,89 करोड़ रुपये के करीब है.
Image
Caption
अदार पूनावाला ने भी साल 2021 में Bombardier Global 7500 जेट खरीदा था. इसकी जेट की रेंज 7500 Nautical Mile है. सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि यूके और यूरोप जाने में उन्हें 9 से 10 घंटे लगते थे. इसलिए उन्होंने ये विमान खरीदा है.
.
Image
Caption
देश में स्टील किंग के नाम से मशहूर लक्ष्मी मित्तल के पास Gulfstream G550 जेट है. जिसकी रेंज 6,750 Nautical Mile है और इस जेट की कीमत की बात करें तो यह 38 मिलियन डॉलर यानी 3,10 करोड़ रुपये के करीब है.
Image
Caption
देश के नामी ऑटोमोबाइल कंपनी Hero MotoCorp के मालिक पंकज मुंजाल के पास Falcon 8X नाम का प्राइवेट जेट है. इसकी जेट की रेंज 6,450 Nautical Mile है. जिसकी कीमत तकरीबन 58 मिलियन डॉलर यानी 4,74 करोड़ रुपये के करीब है
Image
Caption
हाल ही में सन टीवी के मालिक कलानिधि मारन ने Bombardier Global 7500 एयरक्राफ्ट खरीदा था. इस एयरक्राफ्ट की रेंज 7,700 Nautical Mile है और इसकी कीमत 75 मिलियन डॉलर यानी 6,13 करोड़ रुपये के करीब है.
Image
Caption
अनिल अंबानी वैसे तो लॉस में चल रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके आज भी उनके पास Bombardier Global Express प्राइवेट जेट है.
Short Title
भारत के इन अमीर बिजनेसमैन के पास है लॉन्ग रेंज वाले प्राइवेट जेट