डीएनए हिंदी: लांग वीकेंड मिलते ही मन में यही आता है कि बिजी लाइफ से कुछ पल सूकुन और आनंद के निकाल लिए जाएं. इस बार मौका भी खास होने वाला है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप कुछ खास जगहों पर जा कर अपनी आजादी का जश्न मना सकते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के रामनगर नगर के पास स्थित जिम कॉर्बेट जाकर आप मानूसन और आजादी के जश्न का मजा ले सकते हैं. सुकून और हरियाली से भरी इस जगह पर आपको नदी, पहाड़ सब कुछ मिलेगा और आप वाइल्ड लाइफ सफारी का मजा ले सकते हैं. रात में जंगलों के बीच रहना एक एडवेंचर फीलिंग देगा.
दिल्ली से 243 किमी की दूर करीब 6 घंटे का सफर
दो लोगों का रहना- खाना खर्च करीब 5 हजार
Image
Caption
एडवेंचर टूर का शौक है तो ऋषिकेश भी जबरदस्त जगह है. हरी-भरी पहािड़ियों से घिरी ये जगह शांत और सुकूल भी देती है. गंगा नदी कि किनारे कई होटल और आश्रम आपके वीकेंड को खास बना सकते हैं. यहां कैंपिंग, राफटिंग और बंजी जंपिंग जैसे ऑप्शन भी उपलब्ध हैं।
दिल्ली से दूरी: 242 किमी करीब 6 घंटे का सफर
खर्चाः 2 लोगों का लगभग 3.5 हजार रहना, खाना और ट्रांसपोर्ट
Image
Caption
हिमाचल की तरफ अगर जाने की मूड हो तो आप बीर बीलिंग जाएं. यहां पैराग्लाइडिंग का मजा लें. हिमाचल की खूबसूरत वादियों में बीर बीलिंग में आप अच्छा समय गुजार सकते हैं.
दिल्ली से दूरीः 517 किमी करीब 10 घंटे का सफर
खर्चाः 2 लोगों का लगभग 4 हजार रुपये खाना, रहना, ट्रांसपोर्ट हो जाएगा.
Image
Caption
लॉन्ग वीकेंड के लिए पहाडों की रानी शिमला जाएं. यहां अपको प्राकृतिक सुंदरता के बीच रहने का मौका मिलेगा और शहर के शोर से दूर आप शांति से दिन बीता सकेंगे.
दिल्ली से दूरीः 323 किमी करीब 7 घंटे का सफर
खर्चाः 2 दिन के लिए प्रति व्यक्ति लगभग 4 हजार रुपये (रहना, खाना, ट्रांसपोर्ट शामिल)
Image
Caption
प्राकृतिक सुंदरता से भरा कुल्लु का एक छोटा सा गांव कासोल आपके वीकएंड को खास बना देगा. यह जगह खाने-पीने के शौकीनों को काफी रास आती है क्योंकि यहां काफी संख्या में कैफे हैं.
दिल्ली से दूरीः 519 किमी करीब 11 घंटे दूर
खर्चाः 2 दिन के लिए प्रति व्यक्ति करीब 5 हजार रुपये (रहना, खाना, ट्रांसपोर्ट और साइटसीइंग शामिल)
Image
Caption
लॉन्ग वीकेंड के लिए जयपुर भी बेस्ट डेस्टिनेशन साबित होगा. जयपुर नगरी में आप किलों और महलों की ऐतिहासिक सैर कर सकते हैं और शॉपिंग के अपने शौक को भी पूरा कर सकते हैं.
दिल्ली से दूरीः 288 किमीकरीब साढ़े 5 घंटे की दूरी पर
खर्चाः एक दिन के लिए प्रति व्यक्ति 3 हजार रुपये (रहना, खाना, ट्रांसपोर्ट शामिल)
Image
Caption
लैंसडाउन भी लॉन्ग वीकेंड का सबसे बेस्ट और हॉट पसंदीदा डेस्टिनेशन है. अचानक प्लानिंग के लिए ये सबसे बेस्ट जगह है. प्राकृतिक गोद बसी ये जगह बेहद शांति देने वाली है. हरी भरी पहाडि़यों और नजारों के बीच आप अपना स्ट्रेस दूर कर सकते हैं. दिल्ली से दूरीः 258 किमी करीब साढ़े 6 घंटे की दूरी पर
Short Title
लांग वीकेंड पर घूमकर आइए ये 7 खूबसूतर एडवेंचर से भरी जगहें