Mosquito Home Remedies: मच्छरों की बढ़ती तादात और खुजली ने जीना मुश्किल कर दिया है तो आपके लिए कुछ ऐसे नेचुरल माॅस्किटो रिप्लेसमेंट (Natural Mosquito Replacement) लाएं है जो आपको बिना नुकसान पहुंचाएं आपके आसपास से ही नहीं, घर से भी मच्छरों (Mosquito) का सफाया कर देंगे.
Slide Photos
Image
Caption
डीएनए हिंदी: घर ही नहीं, बाहर निकलने पर भी मच्छरों के डंग जीने नहीं देते है.सिर के ऊपर मंडराते ये मच्छर कभी मुंह में तो कभी काटकर स्किन को लाल कर देते हैं. बाजार से मिलने वाले मॉस्किटो रिप्लेसमेंट के आसपास ही मच्छर मंडराते नजर आते हैं. ऊपर से इनके हानिकारक प्रभाव भी कम नहीं.
Image
Caption
मिंट यानी पुदीने की खूशबू आपको भले अच्छी लगती हो लेकिन ये मच्छरों को बिलकुल पंसद नहीं. मिंट ऑयल को आप घर के कोने-कोने में डाल दें. या चाहें तो इसे डिफ्यूजर में पानी के साथ मिलाकर डाल दें. जब कि इसकी खुशबू रहेगी मच्छर नजर नहीं आएंगे.
Image
Caption
इस तेल की खुशबू भी जबरदस्त होती है और ये एंटीसेप्टिक, एंटीमाइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरा होता है. ये प्रभावी कीट नाशक भी है. इसकी तीव्र सुगंध मच्छरों को दूर रखती है. यही नहीं मच्छर के काटने पर इस तेल को लगाने से खुजली भी ठीक होती है. टी ट्री एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें पानी में मिला दें या इसका स्प्रे कर दें.
Image
Caption
दालचीनी या दालचीनी के तेल को मच्छरों के लार्वा को मारने का काम करता है. एक कटोरी पानी में इसे डाल कर स्प्रे करें या इसे डिफ्यूजर में डाल दें. ये मूड बूस्टर होने के साथ ही मच्छरों का दुश्मन भी है.
Image
Caption
नींबू नीलगिरी का तेल मच्छर भगाने में एक प्रभावी उपाय है. इसके लिए 10 भाग सूरजमुखी के तेल या विच हेज़ल में एक भाग नींबू नीलगिरी का तेल मिलाएं और मिश्रण को घर या बगीचे के आसपास कहीं भी रखें.
Image
Caption
लैवेंडर ऑयल भी सबसे प्रभावी प्राकृतिक मच्छर भगाने वालों में से एक है. लैवेंडर में एनाल्जेसिक, एंटीफंगल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो मच्छरों द्वारा काटे जाने के बाद त्वचा को शांत और शांत करते हैं. आप अपने लॉन, या घर में पानी के साथ एक छोटे कटोरे में कुछ बूंद लैवेंडर ऑयल डालकर रख दें. इसे स्प्रे में डालकर छड़का भी जा सकता है.
Short Title
मच्छरों को चुटकियों में दूर कर देंगे ये घरेलू नुस्खे