डीएनए हिंदीः आजकल अपने लुक को खास बनाने के लिए खासतौर से महिलाएं हेयर डाई या हेयर (Hair Color) कलर का इस्तेमाल करती हैं.लेकिन, इसके इस्तेमाल के बाद बालों का सही देखभाल (Hair Care Tips) न करने की वजह से बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याएं (Hair Problems) उभरने लगती हैं. इतना ही नहीं सही देखभाल के अभाव में ये रूखे होने लगते हैं और इनकी शाइन भी कहीं गायब हो जाती है. दरअसल बालों को काला करने के लिए रेग्युलर जिस हेयर कलर का इस्तेमाल किया जाता है, उसमें मौजूद कैमिकल्स (Hair Color Side Effects) बालों को आसानी से डैमेज कर सकते हैं और इन्हें कमजोर बना सकते हैं. ऐसी स्थिति में इस तरह की समस्याओं से बचने के लिए आपको इन आसान घरेलू उपायों को जरूर अपनाना चाहिए.
Slide Photos
Image
Caption
अगर आप बालों में कलर यूज कर रहे हैं तो रोजाना बालों को धोने से बचें. बालों को धोने के लिए सप्ताह में एक या दो बार ही शैंपू करें. इसके अलावा जरूरत हो तो आप ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करें. क्योंकि ऐसा करने से आपको बार बार कैमिकल युक्त हेयर कलर का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा.
Image
Caption
बालों में शैंपू भले ही न करें लेकिन बालों में कंडीशनर जरूर लगाएं. क्योंकि, इससे बाल सॉफ्ट बने रहेंगे और ये आसानी से टूटने से बचे रहेंगे. इसके अलावा बालों का कलर भी अधिक दिनों तक टिका रहेगा.
Image
Caption
इसके अलावा उन शैंपू का ही इस्तेमाल करें जिसमें हार्मफुल केमिकल्स न हों. इसके लिए आप सल्फेट-फ्री शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि ये बालों को हाइड्रेटेड रखने का काम करते हैं. वहीं शैंपू में सैलिसिलिक एसिड और केटोकोनाज़ोल जैसे स्ट्रॉग केमिकल्स बालों को ड्राई बना देते हैं.
Image
Caption
कई लोगों को बालों में हेयर डाई लगाने के बाद सिर में खुजली की शिकायत रहती है. यह समस्या हेयर डाई सूट नहीं करने की वजह से होता है या फिर बालों को सही तरीके से वॉश नहीं करने से होता है. इसलिए डाई के बाद बालों को अच्छी तरह पानी से खंगाल लें.
Image
Caption
इसके अलावा अगर आप हेयर स्टाइल से पहले हीट प्रोटेक्शन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके बाल डैमेज होने से बचते हैं और बाल रूखे सूखे नहीं होते. इसलिए हीट प्रोटेक्टर का इस्तेमाल जरूर करें.
Image
Caption
डाई बालों को एक्सट्रा नरिशमेंट की जरूरत होती है और इसके लिए हेयर मास्क का इस्तेमाल जरूरी होता है. क्योंकि यह बालों को अंदर से पोषण देता है जिससे बाल मजबूत होते हैं. इसके लिए बालों में केला, शिया बटर, कोकोनट ऑयल, दही आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है.
Image
Caption
इसके अलावा अगर आप बालों को धोने के बाद हेयर ड्रायर से सुखाएंगे तो बालों को नुकसान ही होगा. इसलिए जरूरी है खुली हवा में इन्हें खुद सूखने दें. ऐसा करने से बालों की नमी उड़ेगी नहीं और बाल मुलायम रहेंगे.