डीएनए हिंदी: शराब के साथ कई तरह के स्नैक्स लिए जाते हैं. वहीं कई बार लोग शराब को टेस्टी बनाने के चक्कर में कई चीजें मिक्स कर देते हैं. कॉकटेल अगर आप घर में बनाने के शौकीन हैं तो आपकी छोटी सी चूक आपकी जान ले सकती है. इसलिए चलिए जानें कि शराब, वाइन या बीयर के साथ किन चीजों को खाना चाहिए और किन चीजों से दूरी बनानी चाहिए.
Slide Photos
Image
Caption
चिप्स या फ्राइड फिंगर चिप्स, मकेन्स या पापड़ चखने में खा रहे हैं तो आपके कोलेस्ट्रॉल लेवल का हाई होना तय है. अगर आप पहले से हाई कोलेस्ट्रॉल के मरीज हैं तो आपका ये शौक हार्ट अटैक या स्ट्रोक का कारण बन सकता है. तली-भुनी चीजें खाने और अल्कोहल साथ मिलकर आपकी सेहत के लिए जहर समान काम करते हैं.
क्या खाएं- शराब के साथ आप भुने चने, पॉककार्न या मुरमुरे आदि स्नैक्स के रूप में ले सकते हैं.
Image
Caption
पनीर या चीज़ नगेट शराब के साथ खाना फूड प्वाइजनिंग का कारण बनता है. पिज्जा-पास्ता या पनीर टिक्का जैसी चीजें अल्कोहल के साथ बिलकुल न लें.
क्या खाएं- इसकी जगह आप सोयाचाप या ग्रिल्ड चिनक खाएं.
Image
Caption
चखना में फ्राइड मूंगफली और काजू खने के आदी हैं तो इसे तुरंत बंद कर दें. गैस की समस्या ही नहीं ये हाई कोलेस्ट्रॉल की वजह भी बन सकते हैं और कई बार ये ब्लड क्लॉटिंग का कारण होते हैं.
क्या खाएं: शराब पेट में एब्जॉर्ब ना हो इसके लिए ब्रेड टोस्ट खाएं ताकि यह शराब ब्रेड में एब्जॉर्ब होकर सीधे आंत में पहुंचे और शरीर को कम नुकसान पहुंचे.
Image
Caption
शराब के साथ सोडा या कोल्ड ड्रिंक या किसी अन्य ड्रग्स को मिलने की भूल कभी न करें, क्योंकि ये कार्डिएक अरेस्ट का कारण बन सकता है. शराब से डिहाइड्रेशन भी होता है और पानी की कमी से आप कोमा में जा सकते हैं.
क्या मिलाएं: इसलिए शराब के साथ पानी या सिर्फ बर्फ मिलाकर ही पीएं.
Image
Caption
चॉकलेट खाने से हमारा दिमाग रिलैक्स महसूस करता है. अगर शराब के साथ मीठे का सेवन करेंगे तो लिमिट से बाहर ड्रिंक कर लेने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए हो सके तो शराब के साथ इसके सेवन से बचें.