डीएनए हिंदी: Raksha Bandhan का त्योहार (Raksha Bandhan 2022) ऐसा है जिसमें हर कोई एक साथ मिलकर खुशियां मनाता है, इस त्योहार में सिर्फ बहन भाई को राखी बांधती है या फिर भाई बहन की रक्षा का संकल्प लेता है ऐसा नहीं है. प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय (Prajapita Brahmakumaris Ishwariya Vishwavidyalaya) ने इसकी परिभाषा कुछ इस तरह से दी है कि आत्मा का परमात्मा से मिलन ही रक्षा बंधन है. यह राखी आत्म शुद्धि का आधार है, ईश्वरीय प्रेम का बंधन है. परमात्मा सुरक्षा कवच है. हर कोई रक्षा बंधन का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं लेकिन ब्रह्माकुमारीज (Brahmakumaris) बड़ी ही सादगी और प्रेम की भावना से परमात्मा का संदेश और राखी लेकर राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhawan) पहुंची.
Slide Photos
Image
Caption
ओम शांति रीट्रिट सेंटर की (ORC) डायरेक्टर बीके आशा (BK Asha) और संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी बीके बृजमोहन ने राष्ट्रपति जी को राखी बांधी और ईश्वरीय सौगात दी. इसके साथ ही उन्होंने भी बीके बृजमोहन को राखी बांधी. जैसा कि आप जानते हैं कि राष्ट्रपति के जीवन में राजयोग (Rajyoga) की बड़ी भूमिका है
Image
Caption
ओम शांति रीट्रिट सेंटर की डायरेक्टर बीके आशा और बीके बृजमोहन ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को राखी बांधी और उन्हें परमात्मा का परिचय दिया. आपको बता दें कि ओम बिड़ला कई बार माउंट आबू आ चुके हैं और वे राजयोग का अभ्यास भी करते हैं.
Image
Caption
ओम शांति रीट्रिट सेंटर की डायरेक्टर बीके आशा ने कल्चरल मिनिस्टर जे किशन रेड्डी जी को राखी बांधी और ईश्वरीय सौगात दी. जे किशन रेड्डी जी काफी समय से ब्रह्माकुमारीज से जुड़े हैं. हाल ही में उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत संस्था के कई अभियान और कार्यों को सराहा है.
Image
Caption
बीके आशा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी को राखी बांधी. उन्होंने कई बार माउंट आबू का दौरा किया है और लगातार संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते आए हैं.
Image
Caption
नोएडा सेक्टर 26 सदभावना भवन सेंटर की दो ब्रह्माकुमारीज बहनें बीके राधा और बीके स्नेहा ने पूर्व मंत्री रह चुके महेश शर्मा जी को राखी बांधी. महेश शर्मा जी हमेशा ही नोएडा में ब्रह्माकुमारीज की ओर से की गई सेवाओं में आगे रहते हैं और काफी सहयोग देते हैं.
Image
Caption
नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने भी नोएडा सेक्टर 26 के ब्रह्माकुमारीज सेंटर की सीनियर राजयोगा टीचर बीके सुदेश से राखी बंधवाई, उनके साथ बीके बहन स्नेहा भी मौजूद रहीं.