डीएनए हिंदीः पर्दे पर उछलते-कूदते या हेल्दी नजर आने वाले बहुत से बॉलीवुड स्टार्स कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे हैं. इसमें कई तो जानलेवा बीमारियों से लड़ चुके हैं. अमिताभ बच्चन से लेकर सोनाली बेंद्रे से लेकर महिला चौधरी और सारा अली खान तक किसी न किसी बीमारी का शिकार हैं. हालांकि सभी ने अपनी बीमारी पर काबू पा लिया है. तो चलिए जानें कि किस स्टार्स को किस तरह की बीमारी है.
Slide Photos
Image
Caption
दीपिका पादुकोण में हार्ट से जुड़ी एक बीमारी एरिदिमिया से पीड़ित हैं. इस बीमारी में दिल की धड़कन अचानक से बहुत तेज हो जाती है इससे दिमाग, फेफड़े और दिल के साथ शरीर के अन्य अंगों तो ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित हो जाता है.
Image
Caption
महिमा चौधरी भी कैंसर की शिकार हो चुकी हैं, लेकिन वह इस बीमारी से उभर कर नई जिंदगी को एंजॉय कर रही हैं.
Image
Caption
सारा अली खान भी पॉलिसिस्टिक नाम की बीमारी की शिकार रह चुकी हैं. वह जब कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़ रही थीं तब 96 किलो पॉलिसिस्टिक ओवरी डिजीज के कारण हो गया था बाद में सारा ने इस बीमारी पर काबू कर लिया.
Image
Caption
एक्ट्रेस सोनम कपूर पीसीओडी के साथ ही डायबिटीज की भी मरीज रही हैं. सोनम को टाइप-1 डायबिटीज हैं.
Image
Caption
सोनाली बेंद्रे को हाईग्रेड मेटास्टैटिक कैंसर है, हालांकि वह इस बीमारी पर अब काबू पा चुकी हैं और खुद को हेल्दी बनाए रखने के लिए डाइट और एक्सरसाइज पर फोकस करती हैं.
Image
Caption
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को बल्जिंग डिस्क नाम की बीमारी है. इसमें कमर के आसपास असहनीय दर्द होता है. दरअसल हड्डियों से जुड़ी यह बीमारी रीढ़ की हड्डी से शुरू होती है, जो धीरे.धीरे शरीर के बाकी अंगों तक पहुंच जाती है और शरीर के बाकी अंगों में भी दर्द होने लगता है. इस बीमारी में मसल्स कमजोर होते जाते हैं. इससे कई बार ओवरी में सिस्ट बनने लगते हैं.
Image
Caption
दबंग खान यानी सलमान खान ट्राइजेमिनल न्यूरोल्जिया के मरीज हैं. ये एक क्रॉनिक पेन कंडीशन है जिसमें सलमान के चेहरे की नर्व में असहनीय दर्द और तेज जलन होती है. ऐसा दर्द कुछ सेकेंड या कुछ मिनट के लिए भी हो सकता है.
Image
Caption
बॉलीवुड और अब हॉलीवुड में भी अपना जलवा बिखरे रहीं प्रियंका चोपड़ा अस्थमा की मरीज है और उनके पति निक जोनस डायबिटीज के मरीज हैं. निक जोनस भी टाइप वन डायबीटिज के मरीज हैं.
Image
Caption
केबीसी के सेट पर बिग बी ने खुलासा किया कि उन्हें साल 2000 में स्पाइल ट्यूबरक्लोसिस नाम की बीमारी हो गई थी. इस बीमारी से पहले उनका 75 फीसदी लीवर खराब हो चुका है लेकिन आज भी वह भरपूर काम करते हैं और बेहद ऊर्जावान अभिनेता हैं. वह नियमित रूप से योगा करते हैं और बहुत सख्त डाइट लेते हैं.
Image
Caption
ऋतिक रोशन स्कोलियोसिस जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं. जिसकी वजह से उन्हें बोलेने में काफी दिक्कत होती थी. इसके अलावा ऋतिक क्रॉनिक सबड्यूरल से ग्रस्त हुए हैं.
Short Title
दीपिका से लेकर सारा अली और सलामन तक गंभीर बीमारियों के शिकार हैं ये स्टार्स