डीएनए हिंदी: Best Fish Curry in New Delhi Restaurants- अगर आपको नॉनवेज में फिश करी पसंद है और आप दिल्ली के आस-पास हैं. तो आज हम आपको बता रहे हैं दिल्ली के कुछ ऐसे रेस्टोरेंट जहां लाजवाब फिश करी मिलती है. जब भी हम बाहर घूमने जाते हैं तो किसी ऐसी जगह की तलाश में जुट जाते हैं जहां खाना अच्छा मिलता हो. ऐसे में अगर आप भी किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं तो दिल्ली के इन रेस्टोरेंट को जरूर एक्सप्लोर करें.
Slide Photos
Image
Caption
कोटला मुबारकपुर स्थित गुलशन फिश की फिश करी बेहद लाजवाब होती हैं, यहां की फिश करी खाकर आप उंगलियां चाटते रह जाएंगे. इसके अलावा भी यहां आपको कई अलग अलग व्यंजनों का स्वाद चखने को मिल जाएगा. यहां आपको नॉर्थ इंडियन फूड और सी फूड दोनों ही काफी टेस्टी मिलेंगे. ऐसे में आप भी इस 4 स्टार की रेटिंग वाले रेस्टोरेंट में जरूर जाएं.
पता- 1549, गुरुद्वारा रोड, साउथ एक्सटेंशन I, कोटला मुबारकपुर, नई दिल्ली, दिल्ली 110003
Image
Caption
अगर आप आई.एन.ए जाते रहते हैं तो बीजोली ग्रिल जरूर गए होंगे. लेकिन अगर आपने अभी तक यह जगह एक्सप्लोर नहीं किया है तो एक बार यहां जरूर जाएं. यहां की फिश करी खाने के बाद आप बाकी जगह की फिश करी भूल जाएंगे. यहां इसके अलावा आपको बंगाली, चाइनीस और इंडियन, तीनों ही तरह के लाजवाब व्यंजन मिल जाएंगे. ऐसे में 5 स्टार की रेटिंग वाले इस रेस्टोरेंट में जरूर जाएं.
अगर आप दिल्ली में सीपी के आसपास रहती हैं तो मास्टर ऑफ मल्ट्स जरूर जाएं. यहां कि फिश करी बहुत ही टेस्टी होती है. इसके अलावा यहां आपको नार्थ इंडियन फूड, चाइनीस, फास्ट फूड, सलाद और डेजर्ट भी मिल जाएगा.
जैसा कि आपको नाम से ही अंदाज लग गया होगा कि यह एक सी फूड रेस्टोरेंट है. जहां आपको टेस्टी सी फ़ूड खाने को मिल जाएंगे. ऐसे में अगर आप सी फूड खाने के शौकीन है तो यहां एक बार जरूर जाएं. यहां फिश करी बहुत ही टेस्टी मिलती है.