डीएनए हिंदी: Best Places To Visit In Delhi Ncr Looks Like Foreignदिल्ली में एक नहीं बल्कि कई सारी प्रसिद्ध और ऐतिहासिक जगहें हैं, जहां पर हर रोज हजारों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं. दिल्ली की शान लाल किला, जंतर-मंतर, इंडिया गेट, अक्षरधाम के अलावा कई ऐसी जगह हैं जिसको देखने के लिए दूरदराज से लोग यहां आते हैं. लेकिन, आज हम आपको दिल्ली एनसीआर की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां जाकर आपको एकदम विदेश वाली फीलिंग (Best Places To Visit In Delhi) आएगी. जी हां, दिल्ली एनसीआर में ही कई ऐसी खूबसूरत जगह हैं, जहां पर आप विदेश घूमने जैसी फीलिंग ले सकते हैं. ऐसे में अगर आप फैमली और दोस्तों के साथ कहीं घूमने का मन बना रहे हैं तो वीकेंड में दिल्ली-एनसीआर की इन जगहों को एक्सप्लोर जरूर करें...
Slide Photos
Image
Caption
दक्षिण दिल्ली (साकेत) के पास चंपा गली एक ऐसा कैफे है, जिसे पेरिस शैली में डिजाइन किया गया है और ये जगह रात के समय में बेहद खूबसूरत लगती है. यहां कंकड़ी पत्थर पर रखे टेबल चेयर खाने पीने के दौरान एक अलग ही लुक देते हैं.
Image
Caption
यहां की खूबसूरती दूसरे मॉल से एकदम अलग है और यहां का नजारा एकदम वेनिस जैसा लगता है. वेनिस की ही तरह आप यहां आप गंडोला राइड का मजा ले सकते हैं.
Image
Caption
गुड़गांव में किंगडम ऑफ ड्रीम्स असल में ड्रीम डेस्टिनेशन है और इसका राजसी माहौल और नाटकीय कार्यक्रम लोगों को बहुत पसंद आता है. इस जगह ने लोगों के बीच में 2010 से अपनी पहचान बनाई हुई है और इसे काफी खूबसूरती के साथ डिजाइन किया गया है.
Image
Caption
कनॉट प्लेस की इमारतें एकदम लंदन स्ट्रीट जैसी दिखती हैं, यहां की नाइटलाइफ किसी शहर से कम नहीं है. यहां आप एक से एक कैफे, पब और रेस्तरां में खुलकर एंजॉय कर सकते हैं.
Image
Caption
सिडनी का ओपेरा हाउस की तरह दिल्ली में कमल मंदिर है, जो एक जैसी लगती है. यही वजह है कि ये जगह कई लोगों को आकर्षित करती है.