डीएनए हिंदी: धूप-धूल और खून की खराबी के कारण कई बार स्किन भी प्रॉब्लेमेटिक हो जाती है. मुहांसे, दाग-धब्बे और झुर्रियों के साथ झाईंया भी आ जाती है. ऐसे में सैलून में जाकर महंगे ट्रीटमेंट या फेशियल कराने की जगह इनएसेंशियल ऑयल से मसाज करना आपकी समस्या को आसानी से जड़ से खत्म कर देगा.
चेहरे की टैनिंग को दूर कर के अगर आप चेहरे को निखार देना चाहते हैं तो आपको इन 7 एसेंशियल ऑयल में से किसी भी एक को अपने डेली रुटीन में शामिल करना होगा.
Slide Photos
Image
Caption
लेमन ऑयल यानी नींबू का तेल स्किन लाइटिंग करने का काम करता है. यही कारण है अगर आपके चेहेरे पर दाग-धब्बे हैं तो इस एसेंशियल ऑयल से मसाज करना चाहिए. इसमें मौजूद साइट्रिक एसिड और लिमोनेन जैसे दो नेचुरल ब्लीचर्स होते हैं, जो स्किन से दाग-धब्बे को दूर कर निखार भी लाता है. इसे लगाने से टैनिंग भी दूर होगी.
Image
Caption
अरंडी का तेल स्किन की खोई नमी को वापस लाैटाने के साथ ही स्किन की पोर्स में घुसकर अशुद्धियों को दूर करता है. कैस्टर बीन्स से बना ये ऑयल एंटीवायरल और रोगाणुरोधी गुणों से भरा होता है और स्किन की समस्याओं जैसे डर्मेटोसिस और फंगल इंफेक्शन को दूर करता है.
Image
Caption
अगर आपके स्किन पर जलने, चकत्ते, दाग-धब्बे के निशान हैं तो नारियल का तेल से बेस्ट कोई और ऑयल नहीं हैै. इस तेल से स्ट्रेच मार्क भी कम होने लगते हैं. बाल से लेकर स्किन तक के लिए ये तेल वरदान है.
Image
Caption
गाजर के बीज के तेल में बीटा-कैरोटीन से भरा होता है और ये स्किन का रंग भी हल्का करता है. ये ऑयल पिगमेंटेशन और झुर्रियां दूर करता है.
Image
Caption
चंंदन का तेल स्किन को मॉइस्चराइज करने के साथ ही स्किन को स्मूथ और टाइट करने का काम करता है. रात इसे बादाम के तेल के साथ मिला कर लगाने से दाग भी दूर होता है.
Image
Caption
टी-ट्री ऑयल मुंहासों वाली स्किन के लिए वरदान है. दाग-धब्बे, टैनिंग के लिए टी-ट्री ऑयल बहुत काम आता है. इसे अरोमाथेरेपी में और एंटीसेप्टिक के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है.
Image
Caption
झुर्रियों का असरदार उपाय है नेरोली ऑयल. यह ऑयली स्किन के पोर्स को बंद कर देता है. नेरोली तेल को चंदन के तेल और जोजोबा या बर्गामोट तेल के साथ भी मिला कर लगाया जा सकता है.
Short Title
चेहरे की रंगत को नेचुरल तरीके से निखार देंंगे ये 7 एसेंशियल ऑयल