डीएनए हिंदीः जोड़ों के दर्द से निजात पाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं, लेकिन फिर भी इस समस्या से छुटकारा नहीं (Joint Pain Remedy) मिलता है. इसके लिए लोग कई तरह के डायट फॉलो करते हैं और भारी मात्रा में दवाइयां भी लेते हैं. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो आज हम आपको कुछ (Joint Pain Home Remedy) ऐसे एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर फूड्स और हर्ब्स के बारे में बताने वाले हैं, जिसके सेवन या इस्तेमाल से (Anti Inflammatory Foods For Joint Pain) जोड़ों के दर्द से राहत मिलती है, ये ना केवल सूजन को दूर करते हैं, बल्कि दर्द में कमी लाते हैं और हड्डियों को मजबूत करने में भी मददगार साबित होते हैं, तो आइए जानते हैं जोड़ों के दर्द न खास उपायों के बारे में.
Slide Photos
Image
Caption
लहसुन में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण जोड़ों के दर्द को कम करने में मददगार है. लहसुन के पेस्ट को किसी भी तेल में गर्म करके जोड़ पर लगाने से भी दर्द से राहत मिलती है. इसके अलावा आप 1 लहसुन की कली रोज पका कर भी खा सकते हैं, ये ब्लड सर्कुलेशन को सही करता है और सूजन व दर्द में राहत दिलाता है.
Image
Caption
हल्दी में करक्यूमिन (curcumin) पाया जाता है जो एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों वाला एक शक्तिशाली कंपाउंड है. इतना ही नहीं हल्दी, जोड़ों के बीच एक गर्मी पैदा करता है और जोडों के दर्द को कम करने में मददगार साबित होता है और ज्वाइंट्स के काम काज को तेज करता है. इसलिए रोज रात में सोने से पहले हल्दी वाला दूध पिएं.
Image
Caption
तुलसी में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है जो कि जोड़ों के दर्द को कम करने में मददगार है. इसके अलावा तुलसी के एंटीऑक्सीडेंट आपके जोड़ों की गति बढ़ाने के साथ आपको रिलैक्स महसूस करवाने में मददगार साबित होता है. इसलिए जोड़ों के दर्द में तुलसी की चाय जरूर पिएं.
Image
Caption
दालचीनी, जोड़ों के दर्द को कम करने में प्रभावी तरीके से मददगार साबित होता है. ये एक एंटीइंफ्लेमेटरी है जो कि जोड़ों के दर्द में कमी लाता है, साथ ही ज्वाइंट्स के बीच घर्षण को कम करने में भी मददगार साबित होता है. इसके लिए दूध में या चाय में दालचीनी मिलाएं और फिर इसका सेवन करें.
Image
Caption
अदरक, एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है और ये आपके ज्वाइंट्स में दर्द को कम करने में मदद कर सकता है. इसके साथ ही इसका जिंजरोल कंपाउंड सूजन में कमी लाता है. इसके लिए अदरक लें इसे उबाल कर इसका पानी पिएं. इसके अलावा आप अदरक की चाय भी पी सकते हैं.