डीएनए हिंदी : प्रधानमंत्री मोदी 2014 में पहली बार केंद्र की सत्ता के गलियारे में आए थे. मई में पीएम संभालने के बाद 15 अगस्त को पहली बार लाल किले की प्राचीर से देश को बतौर प्रधानमंत्री संबोधित किया. 2014 से लेकर 2022 तक हर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम के भाषणों के साथ-साथ उनके सिर पर सजी पगड़ियां भी सुर्खियां बटोरती रही हैं. आइए देखते हैं इन सालों में पीएम मोदी की पगड़ी ने कैसे-कैसे अपने रंग बदले हैं.


Modi’s Pagdi: कभी रंग-बिरंगी तो कभी एक ही रंग की पगड़ी 
इस साल 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी कुछ खास और अलग वेश भूषा में नजर आए. इस बार भी रंगों से सजी पगड़ी पहनने की परंपरा को ही आगे बढ़ाया था पीएम ने. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  तिरंगे वाली पगड़ी पहने नजर आए. इस पगड़ी को PM मोदी ने सफ़ेद कुर्ते और नीले रंग की जैकेट के साथ पहना था.
अब आपको ले चलते हैं साल 2014 में. प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद पीएम ने लाल किले से अपने पहले अभिभाषण के दौरान सफेद कलर का कुर्ता और चूड़ीदार पायजामा पहना हुआ था. इसके साथ ही सिर पर भगवा और हरे रंग का जोधपुरू बंधेज साफा सजाया था. प्रधानमंत्री के इस स्टाइल ने देश की जनता को उनके फैशन सेंस का भी फैन बना दिया था. 
अगले साल 2015 में पीएम आजादी के जश्न के दौरान लाल किले पर क्रीम कलर के कुर्ते और जैकेट में दिखाई दिए. इस साल पीएम मोदी के साफे का रंग था नारंगी. पगड़ी पर कहीं-कहीं हरे और लाल रंग की पट्टियां अलग ही छटा बिखेर रही थीं.
साल 2016 में स्वतंत्रा दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने सादा कुर्ते और चूड़ीदार पायजामा पहन लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया था. इस बार प्रधानमंत्री की पगड़ी का रंग हो गया लाल और गुलाबी. 
चौथी बार यानि साल 2017 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से झंडा फहराने पहुंचे थे तो उनका कुर्ता सादे से थोड़ा चमकदार हो गया और उसकी बाजू भी हो गईं हाफ. उनके सिर पर बंधे साफे में लाल रंग तो रहा लेकिन गुलाबी रंग की जगह पीले रंग ने ले ली.
साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से पांचवी बार स्वतंत्रता दिवस का भाषण दिया जिसमें उन्होंने गहरे केसरिया और लाल रंग की पगड़ी पहनी थी. पूरी बाजू का कुर्ता पायजामा पहना था. इस बार पीएम ने उपरना को भी अपने कपड़ों में किया शामिल.

संन्यास की राह से सत्ता तक, कुछ ऐसा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सफर  


2019 की जीत के बाद ऐसी थी मोदी जी की पगड़ी 
साल था 2019. इस साल नरेंद्र मोदी अपने तमाम विरोधियों को धूल चटाते हुए दूसरी बार प्रधानमंत्री पर काबिज हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठी बार सीढ़ियां चढ़ते हुए लाल किले की प्राचीर की तरफ बढ़ रहे थे. इस खास मौके के लिए पीएम मोदी ने एक बार फिर सफ़ेद रंग के कुर्ता को चुना. सिर पर बांधी गई पगड़ी में एक रंग और जोड़ दिया गया. इससे पहले पीएम दो रंग की पगड़ी में नजर आए थे. इस बार प्रधानमंत्री के सिर पर पीले, लाल और हरे रंग से बनी लहरिया पैटर्न वाली पगड़ी बंधी थी. एक बार फिर पीएम मोदी ने आधी बाजू का कुर्ता और पायजामा पहना था. इस बार भी केसरिया बॉर्डर वाले उपरना डाला हुआ था गले में. 
वर्ष 2020 की बात करें तो इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने एक भगवा और क्रीम कलर की पगड़ी पहन रखी थी. प्रधानमंत्री ने 'साफा' को आधी बाजू के कुर्ते के साथ शानदार तरीके से जोड़ा था. उन्होंने भगवा बॉर्डर वाला सफेद दुपट्टा भी पहना रखा था.
पिछले साल यानि साल 2021 में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी अलग ही अंदाज में नजर आए. इस बार पीएम लंबी दाढ़ी में दिखे. इस पावन अवसर पर पीएम मोदी ने पारंपरिक कुर्ता और चूड़ीदार, नीली जैकेट और स्टोल के साथ भगवा पगड़ी पहनी थी.

PM Narendra Modi के जन्मदिन पर मिलेंगे सोने के सिक्के, जानिए कहां और कैसे

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Narendra Modi Birthday know pagdi styles of PM Modi know when did he wear which colour head gear
Short Title
आठ सालों में ऐसे बदला है मोदी जी की पगड़ी का स्टाइल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pagdi
Caption

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pagdi

Date updated
Date published
Home Title

आठ सालों में ऐसे बदला मोदी की पगड़ी का स्टाइल, जानिए कब पहना कौन सा रंग