डीएनए हिंदी: डेट पर जाने के सभी के अपने अलग अलग अनुभव होते हैं. कोई खुश होकर लौटता है तो कोई दुखी होकर, लेकिन एक मॉडल को डेट (Model Date) के तुरंत बाद इमरजेंसी में अस्पताल पहुंचना पड़ गया. इस मॉडल ने अपनी यह आपबीती अस्पताल से ऑपरेशन के बाद वीडियो जारी कर बताई. 

फ्रेंच किस करना पड़ गया भारी

दरअसल, डेट के बाद अस्पताल पहुंचने का यह किस्सा सेडा एरोसी नाम की महिला ने साझा किया है. वह मॉडल और इंस्टाग्राम इन्फलुएंसर हैं. उन्होंने अपने (Twitter Account) पर वीडियो भी जारी किया ​है. उन्होंने बताया कि वह एक लड़के के वाथ डेट पर गई थी. यहां उन्होंने फ्रेंच किस किया. इस दौरान साथी ने उनकी काट ली. किस करने के बाद सेडा एरोसी को दर्द हुआ, तब उन्हें पता चला कि किस के दौरान उनकी जीभ ही कट गई. 

अस्पताल से जारी किया वीडियो

तुर्की रहने वाली सेडा इसके तुरंत बाद अस्पताल पहुंची. यहां डॉक्टरों ने उनकी जीभ पर टांके लगाए. इसका वीडियो सेडा ने सोशल मीडिया पर साझा किया है. उन्होंने कहा कि डेट पर जाना काफी भारी पड़ गया. फ्रेंच किस के दौरान साथी ने उनकी जीभी को बुरी तरह से काट दिया. उन्होंने वीडियो में पूछा कि क्या मैं ही ऐसी हूं, जिसकी किस के दौरान जीभ कट गई है, बहुत दर्द हो रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे पता भी नहीं लग किस करते समय कब मेरी जीभ इतनी बुरी तरह से कट गई. इस दौरान सेड को जीभ कटने का पता भी नहीं चला. उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जारी करने के बाद लोग एक से एक कमेंट कर रहे हैं. 

लड़कियों को सेडा ने दी सलाह

मॉडल सेडा ने कहा कि उनका ऑपरेशन बिना किसी परेशान के हो गया है. साथ ही उसने अन्य लड़कियों को भी इस तरह से किस न करने की सलाह दी है. सेडा ने वीडियो में बताया कि अब सब कुछ ठीक है, डॉक्टरों ने मेरी जीभ को फिर से जोड़ दिया है. उसने एक और वीडियो के कैप्शन में लिखा कि अब मैं ठीक हूं. डॉक्टर ने इस पर टांके लगाए हैं जो अब ठीक हो रहे हैं. दुर्भाग्य से ऐसा हुआ था. उसने कहा कि यह हमारी पहली किस थी. मुझे नहीं पता था कि ऐसा हो जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
turkey model ended up in hospital needed surgery after first date french kiss with boyfriend
Short Title
डेट पर बॉयफ्रेंड ने किया ऐसा KISS, मॉडल को अस्पताल पहुंचकर करानी पड़ी सर्जरी, वी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
turkey model
Date updated
Date published
Home Title

डेट पर बॉयफ्रेंड ने किया ऐसा KISS, मॉडल को करानी पड़ी सर्जरी, वीडियो में बताई आपबीती