डीएनए हिंदी: हर कोई दमकता हुआ चेहरा पाना चाहता है, लेकिन दिनभर की भागदौड़, खराब खानपान और तनाव का असर हमारे चेहरे पर भी आ जाता है. ऐसे में त्वचा को जवा रखने के लिए महिलाएं महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स यूज करती है, लेकिन ये केमिकल से भरपूर होते हैं. जिसकी वजह से कई बार
स्किन को और भी ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में आज हम आपको नेचुरल आटे से बना फेस पैक्स बताने जा रहे हैं. इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन बेदाग होने के साथ ही दमक उठेगी. आइए जानते हैं चमकदार त्वचा के लिए (Rice Flour Face Packs) चावल के आटे के फेस पैक्स कैसे बनाएं...

चावल के आटे का फेस पैक (Rice Flour Face Packs) 

टमाटर और चावल के आटे का करें लेप
चेहरे पर दाग हटाने से लेकर निखरी त्वचा पाने के लिए टमाटर और चावल के आटे का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एक कटोरी में चावल का आटा लें. इसमें एक चम्मच टमाटर का रस और ऑलिव ऑयल डालकर मिला लें. अब इसको चेहरे पर लगाएं. कुछ देर बाद ही धो लें. इससे आपकी त्वचा निखर जाएगी. 

ओट्स और चावल का आटा 

एक चम्मच चावल का आटा, एक चम्मच पिसा हुआ ओट्स एक कटोरी में डालकर मिला लें. अब इसमें एक चम्मच शहर और दो चम्मच दूध मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें. अब इसका लेप चेहरे पर करें और 20 मिनट तक रहने दें. ऐसा करने पर चेहरा की त्वचा से दाग खत्म हो जाएंगे. साथ ही स्किन ग्लो करने लगेगी. 

एलोवेरा और चावल के आटे का करें इस्तेमाल

चावल के आटा और एलोवेरा जेल के साथ ही शहद को एक कटौरी में डालकर मिक्स कर लें. इसके फेस पैक को चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं. 20 से 25 मिनट बाद इसे हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ कर लें. इससे चेहरे के दाग धब्बे दूर हो जाएंगे.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rice flour face pack benefits for skin freckles and glowing skin know how to use chawal ke aate ka face pack
Short Title
Spotless Skin Tips: चेहरे के दाग धब्बों को गायब कर देती है ये एक चीज, इसके लेप स
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Skin Tips
Date updated
Date published
Home Title

Spotless Skin Tips: चेहरे के दाग धब्बों को गायब कर देती है ये एक चीज, इसके लेप से ही दमक उठेगा चेहरा