डीएनए हिंदी: फ्रांस की राजधानी पेरिस को 'सिटी ऑफ रोमांस' कहा जाता है. ऐसे शहर में मॉडर्न आर्ट के दिग्गज दिवंगत भारतीय आर्टिस्ट एसएच रजा की सबसे बड़ी प्रदर्शनी का आयोजन वैलेंटाइन्स-डे जैसे रोमांटिक मौके पर अलग ही समां बांध गया. दुनिया भर से बुलाए गए चंद आमंत्रित मेहमानों की मौजूदगी में पोम्पिदो म्यूजियम में रजा फाउंडेशन की तरफ से 14 फरवरी की शाम को इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया. इस दौरान फ्रांसीसी आर्ट लवर्स की भीड़ भी रजा साहब के काम को देखने के लिए जमकर जुटी. इस प्रदर्शनी के जरिए रजा साहब के ब्रश का जादू 'सिटी ऑफ रोमांस' में 15 मई तक देखने को मिलेगा.

प्रदर्शनी में देखने को मिलेगा एसएच रजा का पेंटर के तौर पर सफर

इस प्रदर्शनी का आयोजन कई आर्ट कलेक्टर्स और पीरामल फाउंडेशन की तरफ से लोन पर दी गई एसएच रजा की 35 पेंटिंग्स की मदद से हो रहा है. स्वाति पीरामल की मेजबानी में आयोजित उद्घाटन डिनर में भारत के फ्रांस में राजदूत जावेद अशरफ और फ्रांसीसी राजदूत मौजूद रहे. इस दौरान अजय पीरामल और किरण नादर भी मौजूद रहीं. इस प्रदर्शनी की खास बात ये है कि इसमें महज रजा साहब की कलाकारी ही देखने को नहीं मिल रही है, बल्कि एक कलाकार के तौर पर उनका चरण दर चरण विकास भी समझने का मौका मिलता है. प्रदर्शनी में उकी कुछ बेहद दुर्लभ पेंटिंग्स भी कला प्रेमियों को देखने को मिल रही हैं.

एसएच रजा के काम की सबसे बड़ी प्रदर्शनी

रजा फाउंडेशन के अध्यक्ष और एसएच रजा के पुराने दोस्त अशोक वाजपेयी ने दावा किया कि यह इंडियन मॉडर्न आर्टिस्ट के काम की अब तक आयोजित सबसे बड़ी प्रदर्शनी है. उन्होंने कहा कि इसमें उनकी जिंदगी के 101 साल और कलाकारी के 8  साल समेटे गए हैं. इसे बहुत ही सक्षम और कल्पनाशील तरीके से क्यूरेट किया गया है. इसमें ऐसी कई पेंटिंग्स हैं, जिन्हें भारत और फ्रांस दोनों देशों के लोगों ने सार्वजनिक प्रदर्शनी में नहीं देखा होगा. बता दें कि आर्ट्स, कल्चर व आइडियाज को समर्पित रजा फाउंडेशन की नींव साल 2001 में दिवंगत सैयद हैदर रजा ने रखी थी. तब से यह संगठन उभरते हुए कलाकारों और लेखकों को मंच देने का काम कर रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Modern Indian Artist SH Raza Brush Magic opens as Largest exhibition at city of romance Paris on valentines da
Short Title
Valentines Day पर 'सिटी ऑफ रोमांस' में मशहूर इंडियन मॉडर्न आर्टिस्ट एसएच रजा की
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sayed Haider Raza
Caption

Sayed Haider Raza

Date updated
Date published
Home Title

Valentines Day पर 'सिटी ऑफ रोमांस' में मशहूर इंडियन मॉडर्न आर्टिस्ट एसएच रजा की तस्वीरों ने जगाया जादू