डीएनए हिंदी: फल हमेशा ही सेहत के लिए फायदेमंद होता है. डॉक्टरों की भी सलाह होती है कि लोगों को सभी प्रकार के फलों का सेवन करना चाहिए. इन्ही सेहतमंद बनाने वाले फलों में ड्रैगन फ्रूट शामिल हैं. ड्रैगन फ्रूट खाने के अपने फायदे हैं. ड्रैगन फ्रूट खाने के लिए इसे सही तरीके से काटना भी काफी अहम होता है.  कई बार लोगों को यह नहीं पता होता है कि आखिर ड्रैगन फ्रूट कैसे काटते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इसे काटने का सही तरीका क्या है. 

अब सबसे पहले सवाल उठता है कि आखिर ड्रैगन फ्रूट होता क्या है तो बता दें कि इस फल को पिताया भी कहा जाता है. यह कैक्टस की फैमिली का फल होता है जो कि खाने में काफी स्वादिष्ट माना जाता है. यह डाइजेशन से लेकर हार्ट की समस्याएं खत्म होती हैं और इसी लिए डॉक्टर इसे खाने की सलाह देते हैं.

Hair Fall Remedies: एक बाल भी गिरने नहीं देगा इस सब्जी का रस, जानें यूज़ करने का सही तरीका

ड्रैगन सफेद और लाल गूदे वाला होता है. दोनों में ही विटामिन और पोषक तत्व पाए जाते हैं और खूब फाइबर भी पाया जाता है जिसके चलते यह सेहत के लिहाज से बेहतरीन माना जाता है. अब अहम यह है कि ड्रैगन फ्रूट को काटा कैसे जाए. ऐसे में इस फल का काटने के कई तरीके हैं और लोग अलग अलग तरीके से इसे काटते हैं लेकिन आज हम आपको इसे काटने का सही तरीका बताते हैं.

प्यार में नहीं बनी बात तो ऐसे मनाएं एंटी-वैलेंटाइन वीक, जानें किक डे क्या होता है

  1. ड्रैगन फ्रूट काटने से पहले इसके ऊपर और नीचे का चोटी वाला भाग काट दें.
  2. चोटी वाला भाग काटने के बाद अब इसमें एक साइड से हल्का चीरा लगाएं और फिर हल्के हाथों से इसका छिलका निकालें और फिर इसे दो पार्ट्स में कट कर लें. 
  3. दो पार्ट्स में कट करने के बाद आप इसे लंबे या क्यूब किसी भी तरीके से काट सकते हैं औऱ फिर सर्व करके इसे खाने का लुत्फ उठाएं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
how to cut dragon fruit easily beneficial for health know all tips
Short Title
Dragon Fruit है सेहत के लिए बेहद फायदेमंद, जानिए क्या है इसे काटने का सही तरीका
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
how to cut dragon fruit easily beneficial for health know all tips
Date updated
Date published
Home Title

Dragon Fruit है सेहत के लिए बेहद फायदेमंद, जानिए इसे काटने का सही तरीका