डीएनए हिंदी: कंडोम का इस्तेमाल शारीरिक संबंध बनाते वक्त सिर्फ अनचाही प्रेग्नेंसी रोकने के लिए जरूरी नहीं है बल्कि स्वास्थ्य कारणों से भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. पार्टनर को कोई एलर्जी या इनफेक्शन हो तो भी कंडोम के इस्तेमाल से सुरक्षित रहा जा सकता है. सुरक्षित संबंधों के लिए कंडोम के इस्तेमाल की सलाह एक्सपर्ट और डॉक्टर भी देते हैं. हालांकि, इसके इस्तेमाल से पहले कुछ चीजों का जरूर ध्यान रखना चाहिए और यह जागरूकता के लिए भी जरूरी है.
Condom Size देखकर चुनें
सही साइज का कंडोम नहीं लेने पर इसके फटने या फिर स्लिप हो जाने की आशंका रहती है. ऐसा होने पर आपको भविष्य में परेशानी हो सकती है. जब भी कंडोम खरीदने के लिए निकलें हमेशा साइज का ध्यान रखना चाहिए. अगर साइज को लेकर असमंजस हो तो एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं और पैकेट पर लिखे लेबल साइज से भी आपको मदद मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: Online Meetings: लगातार मीटिंग्स से हो गए Tired तो बीच-बीच में अपनाएं ये Tips, हो जाएंगे Refresh
कंडोम मटीरियल के बारे में करें रिसर्च
आम तौर पर कंडोम लैटेक्स से बने होते हैं लेकिन ज्यादातर लोगों को मैटेरियल को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं होती है. कुछ लोगों को लैटेक्स से एलर्जी भी होती है और इससे आपको या पार्टनर को परेशानी हो सकती है. कंडोम खरीदने से पहले मैटेरियल के बारे में रिसर्च करें और सब कुछ पक्का कर लेने के बाद ही खरीदारी करें.
थिकनस और एक्सपायरी डेट जरूर जांचें
कंडोम अलग-अलग थिकनेस के भी आते हैं. थिकनेस सुरक्षा के साथ-साथ शारीरिक संबंधों मे आपके आनंद के लिहाज से भी महत्वपूर्ण होता है. इसलिए सुरक्षा और प्लेजर के एंगल को ध्यान में रखकर विकल्प चुनें. कुछ कंडोम के साथ एक्सपायरी डेट भी होती है इसलिए पहले पैकेट पर लिखी हर जानकारी को ध्यान से पढ़ें.
यह भी पढ़ें: No to Nudes : सेक्स चैट करते हुए पार्टनर को भेजे न्यूड फोटो/वीडियो तो हो सकती है जेल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कंडोम सुरक्षा ही नहीं सेहत के लिए भी जरूरी, जान लें खरीदने का सही तरीका