डीएनए हिंदी: दिवाली का त्योहार एक तरफ लाता है ढेर सारा उत्साह और उमंग दूसरी तरह बहुत सारा काम. इन व्यस्तताओं में अक्सर हम दूर रहने वाले अपने प्रियजनों को दिवाली विश करना भूल जाते हैं. या फिर वैसे नहीं कर पाते जैसा सोचा होता है. क्यों ना इस बार दिवाली की बधाइयां और शुभकामनाएं समय रहते दे दी जाएं और वो भी एक खास अंदाज में. इसके अलावा कई लोगों को सोशल मीडिया पर भी ऐसे मैसेज पोस्ट करने होते हैं. हर बार नए अंदाज में अपने फॉलोअर्स को विश करने के लिए भी ये मैसेज आपके काम आ सकते हैं. पढ़िए दिवाली शुभकामनाओं (Diwali Wishes in Hindi) से जुड़े संदेश खास अंदाज में-
1. दीप जलते-जगमगाते रहें,
हम आपको आप हमें याद आते रहें,
जब तक ज़िन्दगी है, दुआ है हमारी
आप यूं ही दीये की तरह जगमगाते रहें.
Happy Diwali2. मां लक्ष्मी का हाथ हो
धन-दौलत की बरसात हो
धरती पर न रहे कोई भी दरिद्र
ऐसा ही मां का आशीर्वाद हो
Happy Diwali
Dhanteras Katha : तो इसलिए धनतेरस पर सोना खरीदने की है परंपरा, पढ़ें ये पौराणिक कथा
3. जिंदगी में हों खुशियां अपार
हमेशा फले-फूले आपका संसार,
हमेशा खास हो आपके लिए ये
दिवाली का त्योहार
Happy Diwali
4. हमारी तरफ से दिवाली का दीया ये आवाज दे रहा
मुबारक हो आपको ये जगमगाती खुशियां,
ये दिल आपको सबसे पहले (दिल से) मुबारकबाद दे रहा
शुभ दीपावली!5. आपके घर में मां लक्ष्मी और कुबेर का वास हो
धन दौलत की इस दीपावली में खूब बरसात हो..!
Happy Diwali6. दिवाली त्योहार है खुशियों का और उजालों का
आपकी जिंदगी भी खुशियों से भरी हो,
दुनिया उजालों से रोशन हो और आपके घर पर मां लक्ष्मी का आगमन हो
आप सभी को शुभ दीपावली
किचन की ये चीजें चेहरे पर ला देंगी ग्लो, दही खाएं ही नहीं फेस पैक भी बनाएं
7. गणेश जी का दिल में निवास में
सरस्वती जी का साथ हो
लक्ष्मी जी का आपके सिर पर हाथ हो
आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश ही प्रकाश हो
शुभ दीपावली
8. सारा जहां जगमगाया ,
फिर से त्योहार रोशनी का आया ,
कोई तुम्हें हमसे पहले बधाइयां न दे दे ,
इसीलिए , यह पैगाम-ए-मुबारक सबसे पहले हमने है भिजवाया
Wishing You A Very Happy Diwali
इस दिवाली अपनाएं ये फैशन टिप्स, बाल, ज्वेलरी और पहनें ऐसी आउटफिट
9. दीप से दीप जले तो हो दिवाली
उदास चेहरे खिलें तो हो दिवाली
घर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दिवाली
बहुत शुभकामनाएं10. रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लेकर साथ सीता मैया को राम जी हैं आए,
हर शहर लगे मानो अयोध्या हो, आओ हर द्वार
हर गली हर मोड़ पर हम दीप जलाएं
Wishing u very Happy Diwali
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
इस बार Happy Diwali कहने का अंदाज हो कुछ खास, प्रियजनों को भेजें ये प्यार भरे संदेश