डीएनए हिंदी: दिवाली आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. एक तरफ शॉपिंग करनी है और दूसरी तरफ सफाई. दोनों ही जरूरी काम हैं. चलिए शॉपिंग तो दिवाली से एक दिन पहले भी हो जाएगी, लेकिन सफाई तो आपको अब शुरू करनी ही होगी. हालांकि इसे लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम लगातार आपको दिवाली की सफाई से जुड़े काम के टिप्स बता रहे हैं. आज जानिए सीलिंग फैन साफ करने के ऐसे कमाल के टिप्स के कुछ मिनटों में ही आपका ये मुश्किल काम आसान हो जाएगा.
पंखे की पक्की सफाई का पहला तरीका
सीलिंग फैन को अच्छी तरह साफ करना आमतौर पर काफी मुश्किल होता है. अगर आप अपने घर में लगे पंखे को एकदम अच्छी तरह साफ करना चाहते हैं तो सबसे सही तरीका है कि इसे खोलकर नीचे उतार लें. इससे सारे ब्लेड्स की अलग-अलग अच्छी तरफ सफाई हो जाएगी. फिर आप इसे साबुन-सर्फ और किसी भी क्लीनर से साफ करके एकदम चमका सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Bathroom Cleaning: चुटकी में चकाचक हो जाएगा बाथरूम, ये 5 टिप्स कर देंगे ऐसा कमाल
पंखे की सफाई का जुगाड़
अब अगर आप पंखा नीचे नहीं उतारना चाहते तो दूसरा जुगाड़ भी है. आपको तकिए के पुराने कवर लेने होंगे. ये कवल पंखे के ब्लेड्स में डाल दें. इससे पंखे का हर ब्लेड ढक जाएगा. अब किसी डंडे की मदद से इस कवर को ब्लेड पर घुमाएं या रगड़ें. इससे पंखा साफ होगा और धूल-मिट्टी फर्श पर भी नहीं गिरेगी.
अगर टाइम की चिंता नहीं है तो ऐसे करें पंखे की सफाई
अगर आप पूरे घर की सफाई में जुटे हैं तो फिर कोई चिंता की बात ही नहीं है. साबुन का झागवाला पानी तैयार कीजिए और इससे पंखे की सफाई कीजिए. ऐसे में जो पानी या गंदगी फर्श पर गिरेगी वो भी पूरे घर की सफाई के दौरान साफ हो जाएगी. साबुन की झाग से पंखे भी चमक जाएंगे. हालांकि इसके बाद सूखे कपड़े से भी पंखा साफ जरूर कर लें.
ये भी पढ़ें- Diwali ki Safai: घर की साफ-सफाई से पहले पढ़ लें ये 5 टिप्स, जल्दी निपट जाएगा मुश्किल काम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Diwali Ki Safai: पंखे की सफाई का ऐसा जुगाड़ कि मिनटों में निपट जाएगा काम, ये रहे 3 तरीके