डीएनए हिंदी: शादी के बाद कपल्स के लिए हनीमून पर जाना भी एक ड्रीम होता है. वे चाहते हैं कि हनीमून पर जाएं लेकिन भारतीय मिडिल क्लास शादियों के बाद कपल्स के पास इतना पैसा बचता ही नहीं है कि वे हनीमून पर जा सकें. अगर आपकी भी नई-नई शादी हुई है और आप हनीमून पर जाने की सोच रहे हैं लेकिन आपके पास पैसे की कमी हैं तो आपके लिए आज देश के सबसे सस्ते हनीमून के डिस्टिनेशन लेकर आए हैं.
उदयपुर की देखिए विरासत
दिल्ली के आसपास हनीमून मनाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए उदयपुर एक बेहतरीन डेस्टिनेशन बन सकता है.दिल्ली के आसपास हनीमून मनाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए उदयपुर एक बेहतरीन डेस्टिनेशन बन सकता है. हनीमून पर राजस्थान के स्वर्णिम इतिहास और खूबसूरती को अपने पार्टनर के साथ देखना चाहते हैं तो झीलों की नगरी उदयपुर जाने की तैयारियां कर लीजिए. यह अन्य राजस्थान के शहरों के मुकाबले काफी सस्ता माना जाता है. यहां सिटी पैलेस, सहेलियों की बावड़ी, पिचोला झील, सज्जनगढ़ पैलेस आदि देखकर आपने पार्टनर के साथ अच्छा टाइम स्पेंट कर सकते हैं.
सरकार ने Crude Oil, Diesel और ATF पर घटाया विंडफॉल टैक्स, क्या पेट्रोल की कीमत पर पड़ेगा असर?
धर्मशाला में प्राकृतिक सुकून
हिमाचल प्रदेश का धर्मशाला भी हनीमून के डेस्टिनेशन के लिहाज से बेहतरीन माना जाता है. यहां की शांत पहाड़ी शहर के रूप में मैक्लोडगंज हरे-भरे भूदृश्यों और बर्फ से ढके पहाड़ों के रूप में अद्वितीय प्राकृतिक सुंदरता से सुसज्जित है. बजट में हनीमून मनाने वालों के लिए यह जगह बेहतरीन हैं. ट्रिपिंग से लेकर शॉपिंग तक के लिए यहां बेहतरीन ऑप्शन हैं तो आप इसे हनीमून के लिए कंसीडर कर सकते हैं.
आगरा का ताजमहल और इतिहासिक इमारतें
सबसे सस्ते हनीमून डेस्टिनेशन में आगरा भी शामिल है. यहां आप ताजमहल की खूबसूरती प्रेम का परिचायक मानी जाती है. यदि आपको लगता है कि ताजमहल देखने जाना काफी सस्ता है. आगरा में आप आराम से 5,000 रूपये में पत्नी के साथ ताजमहल, फतेहपुर सिकरी एवं आगरा का किला आदि देख सकते हैं. यहां आपको थोड़ा मोलभाव करना ही होगा.
Term Plan को लेते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, वरना नहीं मिलेगा क्लेम
मध्य प्रदेश का ओरछा घूमिए
हनीमून की बजट ट्रिप को पूरा करने और घूमने-फिरने के लिए मध्यप्रदेश में स्थित ओरछा बहुत खूबसूरत डेस्टिनेशन साबित हो सकता है. यहां आप ओरछा में ओरछा किला, चतुर्भुज मंदिर, राजाराम मंदिर, दऊआ की कोठी, जहांगीर महल आदि देख सकते हैं. यहां का मौसम भी अक्सर अच्छा ही रहता है और प्राकृतिक लिहाज से भी यह जगह बेहतरीन माना जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
5000 रुपये में मनाइए शानदार हनीमून, इससे सस्ता मिलना है मुश्किल